IPL 2023: विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले RCB खिलाड़ी

IPL 2023: विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले RCB खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. कोहली साल 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े हुए हैं.  ऐसे में अब वो आरसीबी के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में 100 कैच पूरे कर लिए हैं. विराट ने ये कारनामा अपने 31वें मैच में किया है. कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 12वें ओवर में देवदत्त पडिक्कल को पवेलियन भेजा.

 

इसके बाद उन्होंने हर्षल पटेल की गेंद पर यशस्वी जायसवाल का कैच लेकर टूर्नामेंट में 101 कैच पूरे किए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर सुरेश रैना हैं. रैना ने 109 कैच लिए हैं. वो चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं. वहीं दूसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी कायरन पोलार्ड हैं. पोलार्ड ने 103 कैच पकड़े हैं.

 

बता दें कि दोनों रैना और पोलार्ड आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में कोहली आईपीएल 2024 तक टॉप पायदान पर पहुंच सकते हैं. विराट के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है. रोहित शर्मा ने 98 कैच लिए हैं. मुंबई इंडियंस का कप्तान भी इस सीजन 100 कैच पूरे कर सकता है.

 

विराट ने फिर की आरसीबी की कप्तानी


विराट कोहली ने एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाली. कोहली ने पिछले मैच में भी टीम की कप्तानी की थी. फाफ डुप्लेसी को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पसली में चोट लगी थी. ओपनिंग बैटर बल्लेबाजी के लिए फिट है लेकिन वो फील्डिंग नहीं कर सकते. डुप्लेसी ने लगातार दो मैचों में दो अर्धशतक ठोक दिए हैं. ऐसे में डुप्लेसी के न कप्तान होने पर टीम की कमान विराट ही संभाल रहे हैं.
 

ये भी पढ़ें:

Sachin Tendulkar 50th Birthday: दादर से निकला लड़का जो बना क्रिकेट का भगवान, जिसने खड़े किए रिकॉर्ड्स के एवरेस्ट और कहा- सपनों का पीछा करो

MS Dhoni IPL 2023: एमएस धोनी ने कोलकाता में दिए आखिरी आईपीएल सीजन के संकेत, कहा- मुझे फेयरवेल देने की कोशिश कर रहे