कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर ये मुकाबला खेला जाएगा. आरसीबी के मैदान पर भिड़ने के बाद अब दोनों टीमें कोलकाता के मैदान पर टकराएंगी. इस मुकाबले के लिए आरसीबी की टीम कोलकाता पहुंच चुकी है. लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली और गौतम गंभीर को एक साथ देखा गया है.
नेट्स सेशन के दौरान दोनों की हुई मुलाकात
गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच पिछले साल बड़ी लड़ाई हुई थी. अपनी टीम के खिलाड़ी नवीन उल हक के लिए स्टैंड लेने वाले गंभीर सीधे विराट से जाकर भिड़ गए. दोनों के बीच इस दौरान काफी बहस हुई. गंभीर पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर थे. ऐसे में इस साल गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर बन चुके हैं. नवीन उल हक के साथ लड़ाई के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान और भारत मैच के दौरान विराट-नवीन को आपस में हंसी- खुशी से मिलते दिखा गया था. दोनों ने तब लड़ाई खत्म कर ली थी. वहीं इस साल के आईपीएल में केकेआर और आरसीबी के बीच बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में गंभीर और विराट को एक दूसरे से गले मिलते देखा गया था.
ये भी पढ़ें: