Virat Kohli Fan Breaches IPL Security : आईपीएल 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया. बेंगलुरु में होने वाले इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी आईपीएल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक फैन स्टैंड्स को पार करके सीधा घुस आया. इतना ही नहीं ये फैन बाउंड्री लाइन से दौड़कर पिच में खड़े विराट कोहली से लिपट गया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो अब आईपीएल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.
फैन ने पकड़ा कोहली का पैर
दरअसल, पंजाब किंग्स के पहले खेलते हुए 177 रन बनाने के बाद जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी लाइव मैच के दौरान अचानक एक फैन मैदान में घुसा और सीधे कोहली के पास जाकर उनके पैरों में गिर गया. इस फैन को उठाने के लिए पीछे से एक सिक्योरिटी पर्सन आया लेकिन ये फैन कोहली के पैरों को पकड़कर लिपटा रहा. इसके बाद पीछे से दूसरा सिक्योरिटी गार्ड आया और फिर उस फैन को पकड़कर मैदान से बाहर ले जाया गया. इस तरह फैन के अचानक पिच तक पहुंचने से आईपीएल की सुरक्षा में चूक का सवाल उठा है, जिस पर बीसीसीआई को सख्त कदम उठाना होगा.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली ने RCB को जिताकर बताया 2 महीने तक कहां रहे और क्या किया, बोले- हम ऐसी जगह थे जहां...