रोहित शर्मा-एमएस धोनी नहीं भारतीय दिग्गज की नजर में यह खिलाड़ी है टीम इंडिया का सबसे बड़ा रोल मॉडल, कहा- 'मैं सैल्यूट करता हूं'

रोहित शर्मा-एमएस धोनी नहीं भारतीय दिग्गज की नजर में यह खिलाड़ी है टीम इंडिया का सबसे बड़ा रोल मॉडल, कहा- 'मैं सैल्यूट करता हूं'
टीम इंडिया पीएम नरेंद्र मोदी के साथ

Story Highlights:

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं

कोहली को नवजोत सिंह सिद्धू ने सबसे बड़ा रोल मॉडल बताया

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के लिए उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेली थी. वह इस मैच में प्लेयर ऑफ दी मैच भी बने थे. पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनका बल्ला रंग में नहीं नजर आया था. लेकिन बड़े मैच में उन्होंने बड़ी पारी खेली. उनकी बैटिंग के दम पर ही भारत ने पहली पारी में 176 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली के खेल को देखकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें सबसे बड़ा रोल मॉडल बताया है.

विराट सबसे बड़े रोल मॉडल

 

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. कोहली अंडर-19 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं. यही वजह है कि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें भारत का सबसे बड़ा रोल मॉडल बताया है. स्टार स्पोर्ट्स पर एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

 

ये भी पढ़ें:

मुंबई को मिलने जा रहा है नया क्रिकेट स्टेडियम, 1 लाख लोग बैठकर देख सकेंगे मैच, वानखेड़े से होगी सिर्फ इतनी दूरी

कामरान- हरभजन के बीच क्या हुई बातचीत, पूर्व क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- मैंने गलती की माफी मांगी, बहस के बीच आया बाबर आजम का भी नाम

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के लिए इस्तेमाल किया था इस भारतीय बल्लेबाज का बैट, कहा- 'दबाव में होता हूं तो उसका बल्ला ले लेता हूं'