विराट कोहली को इस शख्स ने कॉमेंटेटर और सुनील का नाम लेकर छेड़ा तो मिला ऐसा रिएक्शन, कहा- वो बहुत ही...

विराट कोहली को इस शख्स ने कॉमेंटेटर और सुनील का नाम लेकर छेड़ा तो मिला ऐसा रिएक्शन, कहा- वो बहुत ही...
आईपीएल 2024 सीजन के बीच इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

Virat Kohli on Sunil :विराट कोहली के सुनील का नाम लेकर लिए मजेVirat Kohli on Sunil :विराट कोहली का जवाब हुआ वायरल

Virat Kohli on Sunil : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी करो या मरो वाला मुकाबला खेलने के लिए आरसीबी के विराट कोहली पूरी तरह से तैयार हैं. कोहली इस सीजन जहां 13 मैचों में सबसे अधिक 661रन बनाकर टॉप पर चल रहे हैं. वहीं उनके धीमें स्ट्राइक रेस्ट को लेकर इस सीजन के बीच में काफी बखेड़ा खड़ा हो गया था. कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट को लेकर पोस्ट मैच में कॉमेंटेटर्स पर निशाना साधा था. कोहली का यही इंटरव्यू जब बार-बार स्टार स्पोर्ट्स दिखा रहा था तो गुजरात और आरसीबी के बीच मैच से पहले भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर भड़क उठे और उन्होंने सबको सुना डाला था. अब इसी मुद्दे पर आरसीबी के मिस्टर नैग्स ने कोहली के सामने सुनील नाम लेकर उनके मजे लिए.


नैग्स ने कैसे लिए कोहली के मजे ?

 

आरसीबी द्वारा जारी किए विराट कोहली के इंटरव्यू में मिस्टर नैग्स ने कोहली से कहा कि आप मेरे दोस्त हैं क्योंकि मैं कॉमन मैंन हूं और कॉमेंटेटर नहीं? आपके एक दोस्त ने आपके बारे में काफी अच्छी बात कही है. इस पर कोहली तुरंत पूछते हैं कि कौन है वो? मिस्टर नैग्स इसके बाद सुनील... का नाम लेकर रुक जाते हैं और कोहली का चेहरा सिकुड़ने लगता है, तभी तनाव भरे माहौल को चिल करने के लिए नैग्स सुनील के बाद छेत्री का नाम लेते हैं. जिसे सुनते ही कोहली मुस्कुराने लगते हैं और उन्होंने कहा,

सुनील छेत्री मेरे बहुत प्रिय मित्र हैं. जब वह अपने रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले थे तो उन्होंने मुझे मैसेज किया था. पिछले कुछ सालों में हम वास्तव में करीब आ गए हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, वह बहुत की शानदार और प्यारे इंसान हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 
T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने कैसे किया चयन? BCCI सचिव जय शाह ने बताई हकीकत

MI vs LSG : हार्दिक पंड्या ने 13 में से सिर्फ 4 मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस की कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी, आखिरी मैच से पहले कहा - मेरी टीम को बस…

IPL Backstage: आखिरी क्‍यों स्लो ओवर रेट ने कैसे बढ़ा दिया कप्‍तानों का सबसे ज्‍यादा सिरदर्द