IND vs SA Final: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया. इस जीत से साथ भारतीय टीम अब टी20 फॉर्मेट की चैंपियन बन गई है. फाइनल में भारतीय टीम ने पिछले 11 साल से चलता आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया. फाइनल की फाइट में विराट कोहली के बल्ले से 76 रन की शानदार पारी आई. इस पारी के दमपर वह प्लेयर ऑफ दी मैच भी चुने गए. अब कोहली ने इस अवॉर्ड के साथ सूर्यकुमार यादव का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. विराट टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ दी मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
कोहली ने तोड़ा सूर्यकुमार का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 76 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. इस पारी के दौरान विराट ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े. कोहली को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. विराट कोहली ने अपने टी20 करियर में टोटल 16वीं बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया. इस मामले में अब वह सूर्यकुमार यादव से आगे निकल चुके हैं. सूर्यकुमार ने टी20 करियर में 15 बार इस अवॉर्ड को हासिल किया है. हालांकि अगले कुछ मैचों में सूर्यकुमार इस रिकॉर्ड को फिर से अपने नाम कर लेंगे. क्योंकि कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद T20I से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. इन नामों के बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा, सिकंदर रजा, मोहम्मद नबी और वीरनदीप सिंह का नाम आता हैं जिन्होंने 14 बार ये अवॉर्ड जीता है.
16- विराट कोहली (125 मैच)*
15 - सूर्यकुमार यादव (68)
14 - रोहित शर्मा (159)
14 - सिकंदर रजा (86)
14 - मोहम्मद नबी (129)
14- वीरनदीप सिंह (78)
बात अगर फाइनल मैच की करें तो टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. विराट कोहली (76 रन), सूर्यकुमार यादव (47 रन) और शिवम दुबे (27 रन) की पारी के दमपर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 का टारगेट रखा. जवाब में अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने इस मैच को 7 रन से जीतकर टी20 का खिताब अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: सूर्यकुमार यादव पत्नी को गले लगाकर जोर से रोए, 2023 का दर्द बताते हुए बोले- हम बस में...