Explainer, Virat Kohli Out or Not Out : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली को जैसे ही केकेआर के खिलाफ फुलटॉस गेंद पर आउट दिया गया. उसके बाद से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि विराट कोहली आउट हैं या नॉट आउट. जबकि गेंद उनके कमर की उंचाई के आस-पास नजर आ रही थी. यहां तक की खुद विराट कोहली भी हैरान थे कि वह कैसे आउट हो गए. लेकिन जब थर्ड अंपायर ने आउट दिया तो कोहली झल्ला गए और अंपायर से बहस करने के बाद ड्रेसिंग रूम के पास बल्ला दे मारा और ग्लव्स से कूड़ेदान पर हाथ मारकर उसे गिरा दिया. अब चलिए जानते हैं कि क्या है नियम, जिसके चलते कोहली को जाना पड़ा पवेलियन.
फुलटॉस गेंद पर आउट हुए विराट कोहली
दरअसल, केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद हर्षित राणा ने कोहली को फुलटॉस के रूप में फेंकी. ये गेंद कोहली ढंग से खेल नहीं सके और कमर के करीब हाइट होने से गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में गई. जिस पर हर्षित राणा ने आसान सा कैच लेकर विकेट की अपील कर डाली. इस पर मैदानी अंपायर ने आउट दिया तो विराट कोहली ने तुरंत रिव्यू लिया. अब थर्ड अंपायर ने गेंद को चेक करके कोहली को क्यों आउट दिया. चलिए जानते हैं आईपीएल में इस सीजन आने वाला नियम.
ये भी पढ़ें :-