Virat Kohli, IND vs PAK : पाकिस्तान के ये खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच, विराट कोहली ने किन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए कहा ऐसा?

Virat Kohli, IND vs PAK : पाकिस्तान के ये खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच, विराट कोहली ने किन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए कहा ऐसा?

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 151 रनों की बेमिसाल पारी खेली. जिसके बाद अब वह भारत के खिलाफ भी बल्ले से धमाल मचाने को तैयार हैं. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच दो सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में महामुकाबला खेला जाना है. इसे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब बड़ा बयान दे डाला है. कोहली का मानना है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने हमें अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा.

 

पाकिस्तान के पास बल्लेबाजी में जहां बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद जैसे बल्लेबाजी में शानदार खिलाड़ी हैं. वहीं उनकी गेंदबाजी में तीन धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राऊफ और नसीम शाह शामिल हैं. इन तीनों की तिकड़ी को एशिया कप का सबसे घातक गेंदबाजी आक्रमण माना जा रहा है. जिसको लेकर विराट कोहली ने अपना प्लान बता डाला है.

 

पाकिस्तान के गेंदबाज पलट सकते हैं मैच 


कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि मेरे विचार से पाकिस्तान टीम का गेंदबाजी ही मजबूत पक्ष है. उनके पास इम्पैक्ट डालने वाले शानदार गेंदबाज हैं. वह सभी अपने कौशल के आधार पर मैच का रुख कभी भी पलट सकते हैं. इसलिए हमें उनका सामना करने के लिए अपना बेस्ट खेल खेलना पडेगा. तभी हम उनसे पार पा सकेंगे.

 

कोहली पिछले साल 2022 के दिसंबर माह से वनडे क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली दिसंबर से लेकर अभी तक 13 वनडे मैचों में 50.36 की औसत से 554 रन ठोक चुके हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को लेकर आगे कहा, "मैं हमेशा यही सोचता हूं कि अपने खेल को और कैसे बेहतर कर सकता हूं. हर एक दिन, हर एक साल, हर एक प्रैक्टिस सेशन में यही सोचता रहता हूं. जिससे मेरे खेल में सुधार हुआ और काफी मदद भी मिली है. मुझे नहीं लगता कि इस माइंडसेट के बिना आप लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं."  

 

ये भी पढ़ें :- 

SL vs BAN : बांग्लादेशी पारी में हुआ ड्रामा, एक ही छोर पर आ गए दोनों बल्लेबाज, फिर दिखा गजब नजारा, Video

SL vs BAN : एशिया कप में श्रीलंका ने किया जीत से आगाज, पथिराना और तीक्षणा के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने