'विराट कोहली को अब RCB का साथ छोड़ इस टीम में शामिल हो जाना चाहिए', केविन पीटरसन ने पूर्व कप्तान को दी बड़ी सलाह

'विराट कोहली को अब RCB का साथ छोड़ इस टीम में शामिल हो जाना चाहिए', केविन पीटरसन ने पूर्व कप्तान को दी बड़ी सलाह
उदास विराट कोहली, कमेंट्री के दौरान केविन पीटरसन

Highlights:

Virat Kohli should leave RCB: केविन पीटरसन ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है

Virat Kohli should leave RCB: पीटरसन ने कहा कि विराट कोहली को आरसीबी छोड़ दिल्ली का दामन थाम लेना चाहिए

Virat Kohli should leave RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से चार विकेट से हार के बाद आईपीएल 2024 से बाहर हो गई. आरसीबी का अभियान दो हिस्सों में बंटा था. टीम को पहले आठ मैचों में से सात में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यादगार वापसी करने और लगातार छह गेम जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से पहले टीम को हार का सामना करना पड़ा.

 

आरसीबी के लिए ट्रॉफी का सूखा बरकरार


इस बीच आरसीबी की हार ने टीम के पहले खिताब के वेटिंग पीरियड को और ज्यादा बढ़ा दिया है . फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट को भी विराट कोहली से सहानुभूति है, जो फ्रेंचाइजी के प्रति वफादार रहे हैं लेकिन टीम ने उन्हें निराश किया है. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कोहली लीग की शुरुआत से ही फ्रेंचाइजी के साथ हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में भी धांसू प्रदर्शन किया और 741 रन बनाए, जो किसी भी खिलाड़ी के जरिए सबसे अधिक है, हालांकि, अन्य खिलाड़ियों के योगदान की कमी के चलते आरसीबी को एक और सीजन ऐसा खेलना पड़ा जिसमें वो ट्रॉफी नहीं जीत पाई.

 

विराट कोहली को दिल्ली में शामिल हो जाना चाहिए


लेकिन इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने सुझाव दिया कि विराट कोहली को आरसीबी से बाहर निकलकर दूसरी टीम के लिए खेलना चाहिए क्योंकि वह आईपीएल ट्रॉफी जीतने के हकदार हैं. पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि "मैंने पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगा. दूसरे खेलों में खेल के महान खिलाड़ियों ने टीमों को कहीं और जाने और गौरव की तलाश करने के लिए छोड़ दिया है. इन खिलाड़ियों ने खूब कोशिश और मेहनत की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. यही हाल विराट कोहली का भी है. उन्होंने फिर ऑरेंज कैप जीती लेकिन एक बार फि उनकी टीम हार गई. मैं टीम के ब्रैंड और उनके जरिए टीम में लाए गए व्यावसायिक मूल्य को समझता हूं. लेकिन विराट कोहली एक ट्रॉफी के हकदार हैं, वह ऐसी टीम में खेलने के हकदार हैं जो उनकी मदद कर सके उस ट्रॉफी को पाने के लिए.

 

पीटरसन ने कहा कि विराट कोहली को दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ जाना चाहिए. डीसी ने अभी तक आईपीएल खिताब भी नहीं जीता है, हालांकि, पीटरसन को लगता है कि कोहली डीसी के साथ अधिक सफलता हासिल कर सकते हैं. पीटरसन ने कहा कि दिल्ली के लिए खेलने से कोहली को परिवार के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा. "मैं वास्तव में सोचता हूं कि यह दिल्ली होनी चाहिए. दिल्ली वह जगह है जहां विराट को जाने की जरूरत है. विराट दूर जा सकते हैं, और ज्यादातर समय घर पर रह सकते हैं. मुझे पता है कि उनके पास दिल्ली में एक घर है. उनका एक युवा परिवार है. वह वहां जाकर अधिक समय बिता सकते हैं. वह दिल्ली का लड़का है, वह वापस क्यों नहीं जा सकता?''
 

ये भी पढ़ें :- 

Dinesh Karthik : IPL से संन्यास लेने के बाद दिनेश कार्तिक का अब किस रोल में आएंगे नजर? RCB के कोच ने दी बड़ी अपडेट

RCB की हार पर CSK के चैंपियन खिलाड़ी ने कोहली सहित पूरी टीम को सुनाई खरी-खोटी, कहा - सिर्फ अग्रेसन और चेन्नई को हराने से…

Dinesh Karthik Retirement : दिनेश कार्तिक के संन्यास लेने पर RCB खिलाड़ियों ने दिया 'गार्ड ऑफ़ ऑनर', राजस्थान से हार के बाद इमोशनल VIdeo हुआ वायरल