भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इंग्लैंड (India vs England) की टीम भारत दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जल्द ही आने वाली है. इस सीरीज का पहला टेस्ट 25 से 29 जनवरी के बीच हैदराबाद के मैदान में खेला जाना है. जिससे पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रैम स्वान (Graeme Swann) ने विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड टीम को अभी से बड़ी नसीहत दे डाली.
कोहली से बचकर रहे
भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्वान ने इंग्लैंड टीम को विराट कोहली से सचेत रहने की सलाह देते हुए स्काई स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा कि विराट कोहली से बचकर रहे और उनके खिलाफ स्लेजिंग कतई न करें. कोहली को इस तरह की लडाइयां पसंद है.
स्वान ने सुनाया पुराना किस्सा
स्वान ने आगे कोहली से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि मेरी टीम में शामिल स्टीवन फिन की गेंदों पर कोहली ने लगातार चौके जड़ दिए थे. जिससे परेशान होकर फिन ने कोहली को कुछ कहा और फिर उन्हें बाद में अपनी गलती का एहसास हो गया था. इसके बाद विराट ने चीते की तरह दहाड़ लगाई और फिन की गेंदों पर मैदान के चारों तरफ उन्हें शॉट्स लगाए.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल :-
25-29 जनवरी, पहला टेस्ट, हैदराबाद
2-6 फरवरी, दूसरा टेस्ट, विशाखापत्तनम
15-19 फरवरी, तीसरा टेस्ट, राजकोट
23-27 फरवरी, चौथा टेस्ट, रांची
7-11 मार्च, पांचवां टेस्ट, धर्मशाला
ये भी पढ़ें :-