Virat Kohli के धीमे स्ट्राइक रेट के सपोर्ट में उतरे पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam, कहा - डिमांड तो 200 के...

Virat Kohli के धीमे स्ट्राइक रेट के सपोर्ट में उतरे पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam, कहा - डिमांड तो 200 के...
आरसीबी के लिए शतक जड़ने के बाद विराट कोहली और दूसरी तरफ बाबर आजम

Highlights:

Virat Kohli and Babar Azam : विराट कोहली ने आरसीबी के लगाया धीमा शतक

Virat Kohli and Babar Azam : बाबर आजम ने टी20 स्ट्राइक रेट पर कही बड़ी बात

Virat Kohli and Babar Azam : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है. लेकिन उनकी टीम आरसीबी को जीत नसीब नहीं हो रही है. पिछले मैच में जयपुर के मैदान में विराट कोहली ने 72 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी. लेकिन इसके बावजूद आरसीबी को जोस बटलर के शतक के आगे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कोहली के शतक की जहां एक तरफ फैंस ने जमकर तारीफ की तो दूसरी तरफ टी20 क्रिकेट में उनके 156.94 के स्ट्राइकरेट को कई फैंस ने धीमा बताया और जमकर ट्रोल किया. इस तरह कोहली की तरह बाबर आजम भी टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हैं और उन्हें भी धीमे स्ट्राइक रेट के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जिस पर अब बाबर आजम ने पते की बात कह डाली है.


बाबर आजम ने क्या कहा ?

 

जल्मी टीवी से बातचीत में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा,

 

देखिये स्ट्राइक रेट और बड़ी पारी को बुनना व मैच जीतना, ये सभी अलग-अलग बात है. जब आप कोई भी मैच जीतते है तो दोनों पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है. ये एक प्रोसेस है और इसे समझना होता है. हमें जानना होता है कि पहले छह ओवर में और उसके बाद कैसे खेलना है. मुझे अपनी काबिलियत पर काफी भरोसा है और जानता हूं कि कब क्या करना है. अगर कंडीशन हमारे फेवर में होगी तो हम खुलकर खेलेंगे.


बाबर आजम ने आगे कहा,

 

कभी-कभी आलोचकों की बहस हैरान कर देती है कि जब 150 का स्ट्राइक रेट होता है तो वह कहते हैं कि 170 का होना चाहिए. जब मैं 170 के स्ट्राइक रेट से खेलता हूं तो वह 200 की डिमांड करते हैं. हर एक खिलाड़ी का एक यूनिक स्टाइल होता है और मैं तुलना नहीं करना चाहता.


टी20 में बाबर लगा चुके हैं 11 शतक 


मालूम हो कि विराट कोहली को जहां धीमे स्ट्राइक रेट के लिए निशाने पर लिया गया. वहीं बाबर आजम को भी टी20 क्रिकेट में धीमे स्ट्राइक रेट के लिए अक्सर ट्रोल किया जाता है, लेकिन बाबर आजम टी20 क्रिकेट करियर में अभी तक कुल 11 शतक जमा चुके है और इस मामले में वह सबसे अधिक 22 शतक जमाने वाले क्रिस गेल के बाद दूसरे स्थान पर हैं. जबकि विराट कोहली 9 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर शामिल हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Rohit Sharma Video : मुंबई इंडियंस की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा - कोच और कप्तान जो चाहते थे कि...

CSK vs KKR : 4 मैच में सिर्फ 88 रन बनाने वाले चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की खराब बैटिंग से चिंतित नहीं कोच, कहा - मैदान में जाकर उसे…

Exclusive: हार्दिक पंड्या की बूइंग पर पैट कमिंस ने कह दी कमाल की बात, बोले- बहुत मुश्किल है, भारत में फैंस…