WI के खिलाफ 76 रन ठोक विराट कोहली ने छोड़ा धोनी को पीछे, सिर्फ इतने मैच और टूट जाएगा सचिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

WI के खिलाफ 76 रन ठोक विराट कोहली ने छोड़ा धोनी को पीछे, सिर्फ इतने मैच और टूट जाएगा सचिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में हरा दिया है. इस टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही अपने शतक से चूक गए हो लेकिन उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया. और अब विराट सचिन तेंदुलकर के ऑल टाइम सबसे बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं. विराट ने विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 76 रन की पारी खेली और भारत ने इस मैच पर 141 रन से कब्जा कर लिया. विराट कोहली अब टीम इंडिया की तरफ से दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं जो सभी फॉर्मेट में भारत की जीत में शामिल रहे हैं.

 

कोहली ने इस दौरान टीम इंडिया के लेजेंड्री कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया. धोनी 295 बार टीम इंडिया की जीत में शामिल रह चुके हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट इतिहास में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही फिलहाल विराट कोहली से आगे हैं. ऐसे में विराट अब धीरे धीरे सचिन के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे हैं. सचिन अब तक सबसे ज्यादा बार यानी की 307 मैचों में भारत की जीत में शामिल रहे हैं.

 

वो खिलाड़ी जो सबसे ज्यादा बार भारत की जीत में शामिल रहे हैं

 

सचिन तेंदुलकर- 307
विराट कोहली- 296
रोहित शर्मा- 277
युवराज सिंह- 227
राहुल द्रविड़- 216

 

चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे विराट

 

टीम इंडिया अगर सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर 12 मैच और जीत लेती है और विराट कोहली इन मैचों का हिस्सा रहते हैं तो इससे सचिन पीछे छूट जाएंगे. बता दें कि कोहली दूसरे टेस्ट यानी की पोर्ट ऑफ स्पेन में नया इतिहास बनाने के बेहद करीब हैं. विराट इस दौरान अपना 500वां इंटरनेशनल गेम खेलेंगे. कोहली ऐसा करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बनेंगे. विराट से पहले सचिन, धोनी और द्रविड़ ऐसा कर चुके हैं. वहीं दुनिया में वो ऐसा करने वाले 10वें क्रिकेटर बनेंगे.

 

साल 2008 में अपना करियर शुरू करने के बाद पूर्व कप्तान ने अब तक कुल 110 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. विराट ने 274 वनडे और 115 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. कोहली अब तक 75 इंटरनेशनल शतक ठोक चुके हैं. अब तक सिर्फ सचिन के नाम ही सभी फॉर्मेट में कुल 100 शतकों का रिकॉर्ड है.
 

ये भी पढ़ें:

RCB में बड़ा बदलाव, माइक हेसन और संजय बांगर की हुई छुट्टी, नए कोच की तलाश में फ्रेंचाइज

Asian Games में क्यों सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेगी टीम इंडिया, जानें टूर्नामेंट के नियम और पूरा शेड्यूल