Virat Kohli vs Babar Azam : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जहां सभी फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर व्याकुल रहते हैं. वहीं समय-समय पर विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना किए जाने पर कई दिग्गज अपनी-अपनी राय भी रखते हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज का मानना है कि विराट कोहली खुद को समय-समय पर साबित कर चुके हैं. जबकि बाबर आजम को अभी खुद को साबित करना बाकी है.
मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम को क्या दी सलाह ?
एक पाकिस्तानी पत्रकार को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद हफीज ने विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना को लेकर कहा,
पहली बात तो विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना नहीं होनी चाहिए. वह दोनों ही बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं. कोहली ने भारत के लिए जो प्रदर्शन किया है, वह वाकई काबिले तारीफ है और काफी शानदार है. जबकि बाबर अभी पाकिस्तान टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं. इसलिए मुझे इन दोनों की तुलना करना पसंद नहीं है. बाबर आजम भी शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने भी पाकिस्तान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आगे भी दे सकते हैं. लेकिन इतना जरूर है कि बाबर आजम को अपने गेम के अंदर आधुनिक क्रिकेट के तौर तरीके ढालने होंगे. बाबर को आगे बढ़ना होगा ओर काफी तेजी से वह इसे सीख रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
KKR vs PBKS मैच में लगे 42 छक्के और बने 523 रन तो घबरा गए अश्विन, कहा - कोई तो बचा लो…