Virat Kohli vs Gautam Gambhir : ये पांच समीकरण, जिनके चलते IPL 2023 प्लेऑफ में हो सकती है LSG व RCB के बीच बड़ी 'जंग'

Virat Kohli vs Gautam Gambhir : ये पांच समीकरण, जिनके चलते IPL 2023 प्लेऑफ में हो सकती है LSG व RCB के बीच बड़ी 'जंग'

आईपीएल 2023 (IPL) के जारी सीजन में जहां कई खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से अभी तक अपना नाम बनाया है. वहीं इस सीजन को विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई जुबानी जंग के लिए भी याद रखा जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अभी तक खेले गए दोनों मुकाबले टक्कर वाले रहे हैं. जिसमें से दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले जीते हैं तो कोहली और गंभीर के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली थी. इसके बाद दोनों टीमों को एक बार फिर से फैंस आपस में भिड़ते हुए देखना चाहते हैं. अब आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए 5 ऐसे समीकरण बनकर सामने आए हैं. जिसके चलते ये दोनों टीमें इस सीजन तीसरी बार फिर से आमने-सामने आ सकती हैं.

 

पहला समीकरण 


लखनऊ की टीम अगर केकेआर को अपने अंतिम लीग मुकाबले में हरा देती है और चेन्नई भी दिल्ली को मात देती है. तब दोनों टीमों के 17-17 अंक हो जाएंगे और खराब रन रेट के चलते लखनऊ की टीम तीसरे पायदान पर रहेगी. जबकि आरसीबी अपने दोनों लीग मुकाबले हैदराबाद और गुजरात के खिलाफ जीत लेती है तो चौथे स्थान पर समाप्त करेगी. इस लिहाज से लखनऊ और आरसीबी के बीच एलिमिनेटर मुकाबला देखने को मिल सकता है.

 

दूसरा समीकरण 


वहीं लखनऊ अगर केकेआर को हरा देती है और चेन्नई की टीम दिल्ली से हार जाती है. इस स्थिति में लखनऊ की टीम दूसरे स्थान पर समाप्त करेगी और उनकी टीम गुजरात से क्वालीफायर का पहला मुकाबला हार जाती है. जबकि आरसीबी दोनों लीग मुकाबले जीतने के बाद एलिमिनेटर मुकाबला भी जीत लेती है. तब क्वालीफायर-2 में दोनों टीमें आमने-सामने टकरा सकती हैं.

 

तीसरा समीकरण 


लखनऊ की टीम अगर दूसरे स्थान पर समाप्त करती है और क्वालीफायर एक जीतने के बाद फाइनल में पहुंच जाती है. वहीं आरसीबी की टीम लीग स्टेज के दोनों मुकाबले जीतने के बाद एलिमिनेटर मुकाबला और क्वालीफायर-2 भी जीत लेती है. तब इन दोनों टीमों के बाद फाइनल मुकाबला भी देखने को मिल सकता है.

 

चौथा समीकरण 


लखनऊ की टीम अगर अपना अंतिम लीग मैच केकेआर के खिलाफ हार जाती है. जबकि किसी तरह चौथे स्थान पर समाप्त करती है. वहीं आरसीबी दोनों लीग मुकाबले जीतने के बाद तीसरे स्थान पर रहती है. इस कड़ी में भी दोनों टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा सकता है.

 

पांचवां समीकरण 


लखनऊ की टीम केकेआर के खिलाफ अपना अंतिम लीग मुकाबला हारकर 15 अंकों से लीग स्टेज समाप्त करती है. दूसरी तरफ आरसीबी की टीम दोनों मैच जीतकर 16 अंकों से समाप्त करती है. जबकि अन्य टीमों के नतीजे के चलते कहीं आरसीबी की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई. तब आरसीबी की टीम लखनऊ का सामना या तो क्वालीफायर-1 में या फिर फाइनल में करेगी. जबकि लखनऊ को एलिमिनेटर  व क्वालीफायर-2 दोनों मुकाबले जीतने होंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Punjab Kings : IPL 2023 के प्लेऑफ में दिल्ली से हार के बाद भी क्या जा सकती है पंजाब किंग्स, जानें सभी समीकरण

4,4,6...6 मैचों में 47 रन बनाने वाले बल्लेबाज ने अर्शदीप का बनाया मजाक, पोंटिंग को ट्रोल होने से बचा लिया, VIDEO