T20 World Cup 2024, Virat Kohli : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली जबसे ओपनिंग करने उतरे हैं. तबसे उनका बल्ला खामोश है और अभी तक कोहली तीन मैचों में सिर्फ पांच रन ही बना सके हैं. हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सुपर-आठ में जगह बना डाली और उसका सामना अब 20 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस के मैदान में अफगानिस्तान से होना है. इस मैच से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कोहली को लेकर बेबाक बयान दिया है.
विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
देखिये उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए इससे पहले कभी ओपनिंग नहीं की है. इसलिए जाहिर सी बात है कि कोहली के लिए नए हालात हैं. न्यूयॉर्क के मैदान को देखते हुए आपको पहली गलती ही आखिरी गलती बन रही थी. बल्लेबाजों को यहां पर दूसरा मौका नहीं मिलता और उनके लिए काफी चुनौती थी. जब दो समान रूप से मेल खाने वाली टीमों का मैच होता है तो ओपनिंग में थोडा संघर्ष होता है. लेकिन मुझे लगता है कि चिंता की कोई बात नहीं है और ये सुनामी से पहले की शान्ति है.
वेस्टइंडीज में करेंगे धमाका
विराट कोहली की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में उन्होंने आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए सबसे अधिक रन बनाए थे . लेकिन टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए अभी तक वह सफल नहीं हो सकते हैं. हालांकि वेस्टइंडीज की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी. जिससे विराट कोहली अब सुपर-आठ में दमदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को हर हाल में मैच जिताते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं तमाम दिग्गजों ने कोहली को फिर से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी है लेकिन मौजूदा हालातों को देखते कोहली अभी ओपनिंग में ही नजर आने वाले हैं.
T20 World Cup: टीम इंडिया का सेमीफाइनल पहुंचना हो गया तय! बस इस वजह से लग सकता है धक्का
अनुष्का शर्मा ने T20 World Cup के बीच विराट कोहली के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा- कोई आदमी...
Exclusive: भारत के लिए 4 महीने पहले डेब्यू टेस्ट में धमाल मचाने वाला खिलाड़ी हर मैच को आखिरी मानकर क्यों खेल रहा