Virat- Rohit: सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिखा स्पेशल मैसेज, कहा- उम्मीद है कि...

Virat- Rohit: सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिखा स्पेशल मैसेज, कहा- उम्मीद है कि...
सचिन तेंदुलकर, टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ विराट और रोहित

Story Highlights:

Virat- Rohit: सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा- विराट कोहली की तारीफ की हैVirat- Rohit: सचिन ने इस दौरान द्रविड़ को लेकर भी स्पेशल बात कही

लेजेंड्री बैटर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए स्पेशल मैसेज लिखा है. भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में 7 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 11 साल के आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म कर दिया. भारतीय टीम 177 रन स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब रही.

रोहित- विराट की तारीफ


सचिन तेंदुलकर ने एक्स अकाउंट पर दोनों ही क्रिकेटर्स की जमकर तारीफ की. सचिन ने सबसे पहले रोहित शर्मा के लिए ट्वीट किया. सचिन ने रोहित को लेकर लिखा कि, मैंने आपके एक होनहार युवा से लेकर विश्व कप विजेता कप्तान बनने तक के सफर को करीब से देखा है. आपकी अटूट प्रतिबद्धता और असाधारण प्रतिभा ने देश को बहुत गौरवान्वित किया है. टी20 विश्व कप की जीत दिलाना आपके शानदार करियर का सबसे बेहतरीन समापन है. शाबाश रोहित!

 

राहुल द्रविड़ पर भी दिया बड़ा रिएक्शन


सचिन ने कहा,” 2007 के वनडे विश्व कप में हमारे सबसे खराब प्रदर्शन से लेकर क्रिकेट की महाशक्ति बनने और 2024 में T20WC जीतने तक. मेरे दोस्त राहुल द्रविड़ के लिए बहुत खुश हूं, जो 2011 विश्व कप से बाहर थे. लेकिन इस T20 विश्व कप जीत में उनका योगदान बहुत बड़ा है. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. रोहित के बारे में बारे में कोई क्या कह सकता है? शानदार कप्तानी! 2023 के वनडे विश्व कप की हार को पीछे छोड़ना और हमारे सभी खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए प्रेरित करना सराहनीय है.

 

ये भी पढ़ें :- 

पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी ने टीम इंडिया को दी वर्ल्ड चैंपियन बनने की बधाई, इस तिकड़ी की झोली तारीफों से भर दी

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने फोन पर दी वर्ल्‍ड चैंपियन टीम इंडिया को बधाई, जानिए रोहित-कोहली से क्‍या बात हुई

IND vs SA Final : हार्दिक पंड्या ने हजारों लोगों के सामने रोहित शर्मा को किया इशारा- मुंह बंद करो और ट्रॉफी उठाओ