साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज पेसर मोर्ने मोर्कल को टीम इंडिया के साथ काफी ज्यादा मजा आ रहा है. मोर्कल को अक्सर भारतीय ड्रेसिंग रूम के भीतर मुस्कुराते हुए और काफी ज्यादा एक्टिव तरीके से देखा जा रहा है. मोर्कल टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के पद पर हैं. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया के पेसर्स कमाल का खेल दिखा रहे हैं जिसका नतीजा ये है कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 149 रन पर ही ढेर हो गई. ऐसे में अब मोर्कल की तुलना फैंस ने पाकिस्तान टीम और भारतीय टीम में रहते हुए कर दी है.
एक फैन ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें पोस्ट की. एक तस्वीर में उन्हें बिना गंभीर के पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम में दिखाया गया जहां वो बेहद ज्यादा उदास थे. वहीं दूसरी तस्वीर में वो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में नजर आए जहां वो बेहद ज्यादा खुश नजर आए और भारतीय गेंदबाजों के जरिए विकेट लेने के बाद ताली पीटते हुए दिखे.
मोर्ने मोर्कल हैं टीम इंडिया में खुश
ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर मोर्ने मोर्कल की तस्वीरों को लेकर तुलना करनी शुरू कर दी और यहां तक कह दिया कि दो बोर्ड और दो टीमों में यही अंतर है. पाकिस्तान टीम के साथ रहते हुए मोर्कल कभी खुश नहीं थे. वहीं टीम इंडिया के साथ उनके चेहरे की मुस्कान खिल गई. बता दें कि तीसरे दिन भारत ने बल्ले से 227 रन और ठोके जिससे बांग्लादेश के सामने 515 रन का लक्ष्य हो गया. गिल 119 पर नाबाद रहे जबकि पंत ने 109 रन ठोके. इस तरह भारत ने 4 विकेट गंवा 287 रन पर पारी घोषित कर दी. बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट गंवा कुल 158 रन ठोक दिए हैं. टीम को अभी भी जीत के लिए 357 रन बनाने हैं.
भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में 376 रन ठोके थे. इसमें सबसे अहम योगदान आर अश्विन के 113 रन और रवींद्र जडेजा के 86 रन के थे. वहीं दूसरी पारी में गिल और पंत ने शतक ठोके. हालांकि दोनों ही पारियों में रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और बुरी तरह फेल रहे.
ये भी पढ़ें:
IND vs BAN: शुभमन गिल ने बीच मैदान पर ऋषभ पंत को क्यों कहा- भाई शांत हो जा, बोले- वह मेरा...