भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup Qualifier) के क्वालीफायर राउंड में श्रीलंकाई टीम का विजयीक्रम जारी है. आयरलैंड के खिलाफ श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने जहां 103 रनों की पारी से वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. वहीं इसके बाद वानिंदु हसरंगा ने आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर उनकी टीम को 326 रनों के चेज में 192 रनों पर ही समेट डाला. जिससे श्रीलंका टीम ने तीसरे मैच में जीत की हैट्रिक जमाई और सुपर सिक्स में जगह बना डाली है. वहीं अन्य मैच में स्कॉटलैंड ने भी ओमान को 76 रनों से हराया.
दिमुथ करुणारत्ने ने जड़ा शतक
बुलावायों के मैदान पर आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाया. श्रीलंका के एक समय 48 रन पर दो विकेट गिर गए थे. जिसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए सदीरा समरविक्रमा ने करुणारत्ने के साथ तीसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी से श्रीलंका को उबार दिया. सदीरा ने 86 गेंदों पर चार चौके से 82 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे छोर पर करुणारत्ने टिके रहे और उन्होंने 103 गेंदों पर 8 चौके से 103 रन जड़कर वनडे करियर का पहला शतक ठोका. इन दोनों की पारी से श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 49.5 ओवरों में ऑलआउट होने तक 325 रन बना डाले थे. आयरलैंड के लिए सबसे अधिक 4 विकेट मार्क एडायर ने लिए.
हसरंगा ने जड़ा 'पंजा'
326 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा के कहर से उबर नहीं सकी और उन्होंने 5 विकेट लेकर आयरलैंड की कमर तोड़ डाली. आयरलैंड के एक समय 86 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद उनकी टीम बड़े स्कोर के दबाव में संभलने की बजाए बिखर गई और 31 ओवरों में 192 के स्कोर पर सिमट गई. जिससे श्रीलंका ने 133 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर डाली. श्रीलंका के लिए हसरंगा ने 10 ओवर के स्पेल में 79 रन देकर 5 विकेट चटका डाले.
स्कॉटलैंड की दमदार जीत
वहीं अन्य मैच में स्कॉटलैंड ने ब्रैंडन मैकमुलन की 121 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के से खेली गई 131 रनों की पारी से पहले खेलते हुए ओमान के खिलाफ 320 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में ओमान की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 244 रन ही बना सकी और उसे 76 रन से हार का सामना करना पड़ा. स्कॉटलैंड के लिए क्रिस ग्रीव्स ने भी 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें :-