भारत और पाकिस्तान के बीच जब जब मुकाबला खेला गया है ये हमेशा ही हाई वोल्टेज रहा है. ऐसे में फैंस को इंतजार रहता है कि दोनों टीमों के बीच मैच हो. लेकिन दोनों देशों के बीच खराब रिश्तों के चलते अब सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही भारत और पाकिस्तान की टक्कर होती है. टी20 वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है. भारत चैंपियन बन चुका है और पाकिस्तान की हालत खराब है. ऐसे में अब पूर्व खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. ये टक्कर टीवी पर नहीं बल्कि मैदान पर है जो वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लेजेंड्स में हो रही है. इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने खतरनाक खेल दिखाया और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान ने अंत में 68 रन से मुकाबले पर कब्जा कर लिया.
एड्जबैस्टन के मैदान पर दोनों टीमों के बीच ये मैच खेला गया. पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान अकमल और शरजील खान ने तेजी से रन ठोकने शुरू किए और पावरप्ले में 68 रन बना दिए. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
टीम 10 रन प्रति ओवर के ज्यादा रन रेट से रन बटोर रही थी. पाकिस्तानी चैंपियंस ने 10 ओवरों में 132 रन बना दिए थे. हालांकि पवन नेगी और अनुरीत सिंह ने दोनों ओपनर्स को आउट कर स्कोरकार्ड पर लगाम लगा दिया. लेकिन क्रीज पर आए शोएब मसूद ने भी तेजी से खेलना जारी रखा जिसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान ने 16वें ओवर में ही 200 रन का आंकड़ा पार कर दिया. मकसूद ने 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को 250 रन के टोटल के करीब पहुंचा दिया.
आखिरी के दो ओवरों में अनुरीत सिंह और धवल कुलकर्णी ने पाकिस्तान को 250 रन का आंकड़ा छूने नहीं दिया और 244 रन पर टीम को रोक दिया. भारतीय गेंदबाजों में आरपी सिंह, अनुरीत सिंह, धवल और पवन नेगी को 1-1 विकेट मिले.
सिर्फ रैना ने जड़ी फिफ्टी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की तरफ से रॉबिन उथप्पा ने कमाल की शुरुआत की लेकिन वो सिर्फ 12 गेंद तक ही टिक पाए. इशके बाद अंबाती रायडू आए लेकिन वो भी 23 बॉल पर 39 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन सुरेश रैना ने धांसू बल्लेबाजी की और अर्धशतक ठोका. हालांकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे और इस तरह इंडिया चैंपियंस की टीम 68 रन से हार गई. यूसुफ पठान बिना खाता खोले आउट हुए. वहीं युवराज सिंह ने 14 रन बनाए. जबकि इरफान पठान ने 15 रन ठोके. टीम के कप्तान हरभजन सिंह थे जो 1 रन बनाकर आउट हो गए. पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में शोएब मलिक और वहाब रियाज ने कमाल का खेल दिखाया और 3-3 विकेट लिए. भारत की ये पहली हार है.
ये भी पढ़ें