वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, 25 साल बाद अपनी धरती पर अंग्रेजों के खिलाफ जीती वनडे सीरीज, 4 विकेट से मिली तीसरे ODI में जीत

वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, 25 साल बाद अपनी धरती पर अंग्रेजों के खिलाफ जीती वनडे सीरीज, 4 विकेट से मिली तीसरे ODI में जीत
वेस्टइंडीज ने 25 साल बाद जीती वनडे सीरीज

Story Highlights:

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है

DLS नियम के तहत विंडीज को मिली जीत

25 साल बाद अपनी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ किया सीरीज पर कब्जा

स्टार ऑलराउंडर रोमारिया शेफर्ड (Romario Shepherd) के 28 गेंद पर खेली गई 41 रन की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड (WI vs ENG) को तीसरे और आखिरी वनडे में हरा दिया है. वेस्टइंडीज ने 4 रन से मुकाबला जीत लिया. DLS नियम के तहत 14 गेंद शेष रहते ही वेस्टइंडीज ने मैच पर कब्जा कर लिया. दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे केनिंग्स्टन ओवल में खेला गया था. शेफर्ड ने पहले 8 ओवरों में 50 रन देकर 2 विकेट लिए और फिर 41 रन ठोक वो मैच के हीरो बन गए. इस तरह विंडीज की टीम ने 31.4 ओवरों में 188 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस दौरान टीम ने सिर्फ 4 विकेट गंवाए. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया.

25 साल बाद घर पर सीरीज जीत


इससे पहले विंडीज की तरफ से डेब्यू करने वाले मैथ्यू फोर्ड ने इंग्लैंड को हिला डाला और 3 विकेट लिए. अंग्रेजों की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई और 9 विकेट गंवाकर टीम सिर्फ 206 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने नया इतिहास बना दिया है. विंडीज की टीम ने 25 साल बाद अपनी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ कोई वनडे सीरीज जीती है. दोनों टीमों के बीच मैच 40-40 प्रति ओवर का हो गया था.

 

शेफर्ड का शानदार खेल


लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही.  ब्रैंडन किंग सिर्फ 1 रन बनाकर ही चलते बने. लेकिन एलिक अथानाजे और कीसी कार्टी ने 45 और 50 रन ठोक टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हालांकि शे होप, रदरफोर्ड और हेटमायर के पवेलियन लौटने के बाद लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम कहीं खेल न पलट दे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि 28 गेंद पर रोमारिया ने 41 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. रोमारिया ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. मैथ्यू फोर्ड को मैन ऑफ द मैच और शे होप को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया.

 

ये भी पढ़ें :- 
RCB Full Squad : WPL के ऑक्शन में RCB ने 7 खिलाड़ियों पर लगाया दांव, जानें उनकी 18 सदस्यीय टीम

Gujarat Giants Squad : WPL नीलामी में गुजरात ने उड़ाए जमकर पैसे, काश्वी पर दो करोड़ बरसाने सहित 9 खिलाड़ियों को खरीदा, अब जानें उनकी पूरी टीम

WPL Auction 2024 : मुंबई इंडियंस ने नीलामी में इन पांच खिलाड़ियों को किया शामिल, अब जानें उनका पूरा स्क्वॉड