विराट- गंभीर विवाद पर बोले सुनील गावस्कर, क्या है 100 फीसदी मैच फीस? दोनों को दो ये बड़ी सजा

विराट- गंभीर विवाद पर बोले सुनील गावस्कर, क्या है 100 फीसदी मैच फीस? दोनों को दो ये बड़ी सजा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. हालांकि मैच क्रिकेट के लिए नहीं बल्कि दोनों टीमों के बीच खिलाड़ियों की लड़ाई के लिए जाना गया. आरसीबी की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) और लखनऊ की तरफ से नवीन उल हक, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स और मेंटोर गौतम गंभीर का नाम शामिल था. विराट कोहली और लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर के बीच ऐसी झड़प देखने को मिली कि इसका वीडियो तुरंत वायरल हो गया. अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक के साथ पहले विराट की नोंक झोंक हुई.

 

इस बहस में अमित मिश्रा भी बीच में आए. फिर हाथ मिलाने के दौरान भी विराट और नवीन एक बार फिर एक दूसरे से भिड़ गए. अंत में काइल मेयर्स विराट के साथ जब बातचीत कर रहे थे तब गंभीर ने उन्हें साइड होने के लिए कहा और फिर अंत में गंभीर- विराट के बीच विवाद ने पूरा खेल ही पलट डाला. दोनों इतने ज्यादा सीरियस हो गए थे कि अगर साथ खिलाड़ी बीच बचाव करने नहीं आते तो ये लड़ाई और बड़ी हो सकती थी.

 

हालांकि मैच के बाद बोर्ड ने दोनों ही दिग्गजों पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया जबकि नवीन उल हक, काइल मेयर्स पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व लेजेंड्री ओपनर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया. सुनील गावस्कर ने कहा कि, 100 प्रतिशत मैच फीस क्या होता है. दोनों को इससे बड़ी सजा मिलनी चाहिए और दोनों को कुछ मैचों से बाहर कर देना चाहिए. 

 

काफी बड़ा जुर्माना लगाया गया है

 

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा, "मैंने थोड़े समय पहले ही सबकुछ देखा. मैंने लाइव मैच नहीं देखा था. यह चीजें कभी भी अच्छी नहीं लगती हैं. 100 प्रतिशत मैच फीस क्या है? अगर बात कोहली की है, जिनको आरसीबी की तरफ से 16 मैच खेलने के लिए 17 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल है. तो क्या आप करोड़ रुपये की बात कर रहे हैं? क्या उन पर 1 करोड़ का जुर्माना लगेगा. देखिए यह बहुत ज्यादा ही कड़ा जुर्माना है."

 

दोनों पर कुछ मैचों से बाहर कर देना चाहिए

 

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और गौतम गंभीर को कुछ मैचों से बाहर करने की मांग की. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता है कि गंभीर की स्थिति क्या है. उनको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह दोबारा ना हो. आप यह उम्मीद कर रहे हैं कि यह दोहराया नहीं जाएगा, क्योंकि यह कड़ा जुर्माना है या कठोर सजा है. आप जी-जान लगाकर खेलना चाहते हैं. जिस समय पर हम खेलते थे उस वक्त पर कुछ मजाक किया जाता था, लेकिन इस तरह का एग्रेशन कोई भी नहीं दिखाता था जैसा हम अब देखते हैं.

 

गावस्कर ने ये भी कहा कि, इसका काफी हद तक टीवी से भी लेना देना है. सबकुछ टीवी पर आता है. ऐसे में आपको थोड़ा और ध्यान रखने की जरूरत है. आपको पता है कि श्रीसंत और हरभजन के बीच 10 साल पहले क्या हुआ था. ऐसे में दोबारा ये सब न हो इसके बारे में आपको सोचने की जरूरत है.

 

ये भी पढ़ें:

WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, चोट ने किया परेशान, 15 सदस्यीय टीम में इन 4 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार

IPL 2023: जडेजा की चमत्कारी गेंद पर लखनऊ का धाकड़ बल्लेबाज हुआ क्लीन बोल्ड, पिच छोड़ने को नहीं हुआ राजी, VIDEO