New Device in Cricket : राजस्थान रॉयल्स के बैटर ने गले में पहनी अनोखी डिवाइस, सोशल मीडिया में मचा हंगामा, जानें क्या है खासियत और इसकी कीमत?

New Device in Cricket : राजस्थान रॉयल्स के बैटर ने गले में पहनी अनोखी डिवाइस, सोशल मीडिया में मचा हंगामा, जानें क्या है खासियत और इसकी कीमत?
पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान नेक डिवाइस पहने टॉम कोहलर कैडमोर

Story Highlights:

RR vs PBKS : राजस्थान को पंजाब ने 5 विकेट से दी मात

RR vs PBKS : टॉम कोहलर कैडमोर की डिवाइस के बारे में जानें सब कुछ

New Device in Cricket, RR vs PBKS : आईपीएल 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी के मैदान में मुकाबला खेला गया. इसमें पंजाब किंग्स ने भले ही आसानी से पांच विकेट से जीत दर्ज की लेकिन राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर अपनी गर्दन में एक अनोखी डिवाइस पहने नजर आए तो उनकी इस डिवाइस की चर्चा सोशल मीडिया में जमकर होने लगी. तभी एक फैन ने डिवाइस से जुड़ी पूरी जानकारी शेयर करके सब कुछ साफ़ कर दिया.

18 रन ही बना सके टॉम कोहलर 


दरअसल, आईपीएल करियर का डेब्यू मैच खेलने वाले टॉम कोहलर कैडमोर अपनी गर्दन में बेल्ट जैसी एक छोटी सी डिवाइस पहनकर बल्लेबाजी करने आए. वह बल्लेबाजी में लेकिन कुछ ख़ास नहीं कर सके और 23 गेंदों में 18 रन ही बना सके. लेकिन उनकी ये डिवाइस चर्चा का विषय बनती चली गई.  

 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : भारतीय स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए कब खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला

T20 World Cup 2024 के लिए 5 महीनों में तैयार हुआ वानखेडे से बड़ा स्टेडियम, भारत एक वॉर्म अप समेत 4 मैच यहां खेलेगा

IPL Backstage : आईपीएल की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हो गई सिर-फुटौव्वल, अपने ही बोर्ड से भिड़ गए खिलाड़ी