बल्लेबाजी से पहले रोहित भाई ने मुझे...इशान किशन का बड़ा खुलासा, रोहित शर्मा के लिए कह दी बड़ी बात

बल्लेबाजी से पहले रोहित भाई ने मुझे...इशान किशन का बड़ा खुलासा, रोहित शर्मा के लिए कह दी बड़ी बात

इशान किशन (Ishan Kishan) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल की पारी खेली और टेस्ट में टी20 जैसी बल्लेबाजी कर फैंस को चौंका दिया. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को पहले टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था लेकिन वो दोनों पारियों में फेल रहे थे. हालांकि दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इशान ने धांसू बल्लेबाजी की. इशान को टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजा था. और इस बल्लेबाज ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया.


किशन ने दूसरी पारी में टेस्ट करियर का अपना पहला अर्धशतक ठोका. इस तरह भारत ने 24 ओवरों में ही 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन पारी घोषित कर दी. इस बीच वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी और टीम ने 2 विकेट गंवाकर 70 से ज्यादा रन बनाए. लेकिन अंतिम दिन बारिश आने के चलते मैच को ड्रॉ पर खत्म करना पड़ा.

 

रोहित शांत कप्तान हैं: इशान


इन सबके बीच अब इशान किशन ने अपनी पारी को लेकर रोहित शर्मा का शुक्रियाअदा किया है. किशन ने कहा है कि, रोहित एक ऐसे कप्तान हैं जो युवा खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं. वहीं रोहित ने भी इशान किशन को लेकर कहा था कि, कौन वो बल्लेबाज है जो दूसरी पारी में तेजी से रन बटोर सकता है. इसपर इशान किशन ने अपना हाथ उठाया था.


इशान किशन ने रोहित शर्मा को लेकर आगे कहा कि, रोहित एक अनुभवी कप्तान हैं. वो हमेशा हर खिलाड़ी को शांत रखते हैं. जब मैं बल्लेबाजी के लिए जा रहा था तब उन्होंने मुझसे कहा कि, तुम अपना गेम खेलना. अपने प्लान के हिसाब से खेलना. किसी की मत सुनना. मेरे लिए एक कप्तान के मुंह से निकले ऐसे शब्द प्रेरित करने के लिए काफी थे.

 

बता दें कि भारत ने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में 7.54 प्रति ओवर की औसत से रन बटोरे और टेस्ट में श्रीलंका का 12.2 ओवरों 100 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा. किशन ने 34 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और अंत में 52 रन पर नाबाद रहे. 
 

ये भी पढ़ें:

1980 का मॉडल, 75 लाख की कार, इस अनोखी गाड़ी में रांची की सड़कों पर नजर आए एमएस धोनी

IND vs WI: मौसम का हाल जानने के लिए रोहित शर्मा ने खोली ड्रेसिंग रूम की खिड़की, सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़