RR vs RCB, Who is Saurabh Chauhan : आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक मयंक यादव, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी डेब्यू करके अपना नाम बना चुके हैं. इसी कड़ी में विराट कोहली वाली आरसीबी ने अब राजस्थान रॉयल्स के सामने लेफ्ट हैंड बैटर और विकेटकीपर सौरव चौहान को डेब्यू कैप थमाई. जिसके बाद सभी फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर कौन है सौरव चौहान और उन्होंने कैसे आरसीबी तक का सफर तय किया.
पिता ने ग्राउंड्समैन का किया काम
आरसीबी के लिए डेब्यू करने वाले सौरव चौहान की बात करें तो उनका जन्म 27 मई 2000 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ था. सौरव के पिता दिलीप चौहान अहमदाबाद में पहले फायर स्टेशन के कमर्चारी थे और इसके बाद उन्हें साल 1996 में एसपी पाटिल स्टेडियम में ग्राउंड्समैन का काम मिल गया. सौरव के पिता ने साल 2015-16 तक अपनी नौकरी की और मैदान में ही घर होने के चलते बेटे को सात साल की उम्र से ही क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलवाया.
सौरव ने 8 मैचों में ठोके 251 रन
सौरव ने किसी को निराश नहीं किया और गुजरात के लिए अंडर-14 में जमकर रन बरसाए. जिसके बाद फिर सौरव को गुजरात राज्य की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका मिला. सौरव अभी तक गुजरात के लिए 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 225 रन बना चुके हैं और 13 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 476 रन शामिल हैं. जबकि 19 टी20 मुकाबलों में सौरव के नाम 29 की औसत से 464 रन दर्ज हैं. इतना ही नहीं सौरव बल्लेबाज के अलावा विकेटकीपिंग भी करते हैं. उनका नाम पहली बार तब चर्चा का विषय बना था. जब सौरव ने सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के 2023 सीजन में 13 गेंदों में फिफ्टी जड़ते हुए 18 गेंदों में 5 चौक और 6 छक्के से 61 रनों की पारी खेली थी. जबकि पूरे सीजन आठ मैचों में 251 रन 184 की स्ट्राइकरेट से बनाते हुए गुजरात के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर बने थे.
आरसीबी ने सौरव को कितने पैसे दिए
आरसीबी के मैनजेमेंट ने सौरव के इसी दमदार प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2024 के ऑक्शन में उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस में टीम से जोड़ लिया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि सौरव अपने आईपीएल डेब्यू मैच को किस तरह से भुनाते हैं.
ये भी पढ़ें :-