IPL 2023: कौन हैं मुंबई इंडियंस के विष्णु विनोद जिनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख कमेंटेटर्स ने छोड़ दी अपनी कुर्सी

IPL 2023: कौन हैं मुंबई इंडियंस के विष्णु विनोद जिनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख कमेंटेटर्स ने छोड़ दी अपनी कुर्सी

मुंबई इंडियंस की टीम युवा टैलेंट को भरपूर सपोर्ट देने के लिए जानी जाती है. टीम पहले इन खिलाड़ियों को अभ्यास करवाती है और फिर सीधे बड़े मैच में उतार देती है. मुंबई की फैक्ट्री से ही हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, तिलक वर्मा और नेहल बढेरा निकले हैं. ऐसे में पांच बार की चैंपियन टीम इस साल विष्णु विनोद को लेकर आई है. जो रेगुलर आईपीएल देखते हैं उन्हें पता है कि विनोद इससे पहले भी कई दूसरी फ्रेंचाइज से खेल चुके हैं. लेकिन 6 साल तक बेंच पर बैठने वाले को आखिरकार मौका मिला.

 

विनोद साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स का हिस्सा रह चुके हैं. उस दौरान वो तीन साल तक नहीं खेले थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली ने साल 2021 में लिया और फिर हैदराबाद ने साल 2022. लेकिन पिछले साल मुंबई ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

 

 

 

6 साल बेंच पर काटा समय


29 साल के बैटर ने अपना डेब्यू साल 2014 में केरल के लिए लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में किया था. इसके बाद साल 2016 में उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला. कीपर होने के नाते वो डोमेस्टिक टीम में लगातार अपनी जगह के लिए लड़ते रहे. इस बल्लेबाज ने ओपनिंग के साथ मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी की है.

 

विनोद ने 23 फर्स्ट क्लास मैच, 46 लिस्ट ए, 50 टी20 मुकाबले खेले हैं. लिस्ट में विनोद की औसत 40 की रही है. जबकि टी20 में उनकी स्ट्राइक रेट में 128 की. विजय हजारे ट्रॉफी में विनोद कई अच्छे स्कोर बना चुके हैं. डीवाई पाटिल टी20 कप में भी हम उनकी बल्लेबाजी का नजारा देख चुके हैं.

 

विनोद का बवाल


5 मैचों में विनोद ने 185 रन ठोके. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 47 गेंद पर 91 रन था. लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस बल्लेबाज ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसे देख कमेंटेटर्स अपनी कुर्सी से उठ गए. विनोद ने 20 गेंद पर 30 रन ठोके. इस बल्लेबाज मोहम्मद शमी को भी कवर्स पर भी छक्का मारा. इस छक्के को देख संजय मांजरेकर, केविन पीटरसन और रवि शास्त्री भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाए.

 

ये भी पढ़ें:

Suryakumar Yadav 100: 6,6,6,6,6... सूर्य-सूर्य के नारों से गूंज उठा वानखेड़े, गेंदबाजों को फोड़ 49 गेंद पर ठोका IPL का पहला तूफानी शतक

रवि शास्त्री का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को संभालनी चाहिए टीम इंडिया की कमान, बोर्ड अपना सकता है 16 साल पुराना फॉर्मूला