WI vs ENG: फिल सॉल्ट का लगातार दूसरा टी20 शतक बना वेस्टइंडीज के लिए काल, अकेले लड़े रसेल फिर भी 75 रन से हारी टीम, 2-2 की बराबरी पर सीरीज

WI vs ENG: फिल सॉल्ट का लगातार दूसरा टी20 शतक बना वेस्टइंडीज के लिए काल, अकेले लड़े रसेल फिर भी 75 रन से हारी टीम, 2-2 की बराबरी पर सीरीज
फिल सॉल्ट

Highlights:

इंग्लैंड की टीम ने चौथे टी20 पर कब्जा कर लिया है

फिल सॉल्ट मैच के हीरो रहे

सॉल्ट ने लगातार दो मैचों में दो शतक ठोक टीम को जीत दिला दी

आईपीएल 2024 की जब मिनी नीलामी (IPL Auction 2024) चल रही थी तब वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड का ओपनिंग बल्लेबाज धमाका कर रहा था. अंग्रेज बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने टी20 में लगातार दो शतक ठोक बवाल काट दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भी इस बल्लेबाज ने शतक ठोका था और अब चौथे टी20 में भी सॉल्ट ने शतक बना दिया है. ब्रायन लारा स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को चौथे टी20 मुकाबले में 75 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर पहुंच चुकी है.

 

दो मैचों में दो शतक ठोक टीम को दिलाई जीत

 

सॉल्ट का धमाकेदार शतक और रीस टॉपली के 3 विकेट की बदौलत इंग्लैंड ने मैच पर कब्जा कर लिय. इस बल्लेबाज ने 57 गेंद पर 119 रन की पारी खेली. अपनी पारी में सॉल्ट ने 7 चौके और 10 छक्के लगाए. कप्तान जोस बटलर ने भी अहम पारी खेली और 29 गेंद पर 55 रन बनाए. उन्होंने सॉल्ट के साथ अहम साझेदारी की. लियाम लिविंगस्टोन ने भी अपना योगदान दिया और 21 गेंद पर 54 रन ठोके. इंग्लैंड की टीम इस तरह पारी की अंत में 3 विकेट गंवाकर 267 रन बनाने में कामयाब रही.

 

 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शुरुआत से ही सेट नजर नहीं आ रहे थे. कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. ओपनर ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स 0 और 12 रन बनाकर आउट हो गए. निकोलस पूरन ने 15 गेंद पर 39 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा शरफेन रदरफोर्ड ने भी 15 गेंद पर 36 रन ठोके. हालांकि दूसरे छोर से उन्हें किसी और का साथ नहीं मिल पाया. आंद्रे रसेल ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. रसेल ने 25 गेंद पर 51 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. हालांकि वेस्टइंडीज की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 15.3 ओवरों में 192 रन पर ढेर हो गई.

 

इंग्लैंड की गेंदबाजी अटैक की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट रीस टॉपली ने लिए. रीस ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए. सॉल्ट की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. दोनों टीमों के बीच सीरीज 2-2 की बराबरी पर पहुंच चुकी है. अगला और फाइनल टी20 मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा. जो टीम ये मैच जीतेगी वो सीरीज पर कब्जा करेगी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL Auction 2023: अंग्रेज बल्लेबाज ने टी20 में शतक उड़ाया फिर भी नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, इंग्लैंड क्रिकेट ने IPL के लिए मजे

IPL 2024: चिंता मत करो, रोहित शर्मा... नन्हे फैन ने आकाश अंबानी से कहा- 'हिटमैन को वापस लाओ,' जवाब हुआ वायरल