WI vs USA Roston Chase: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 46वां मुकाबला वेस्ट इंडीज और अमेरिका के बीच खेला गया. यह दोनों टीमों के लिए सुपर-8 राउंड में उनका दूसरा मुकाबला था. अमेरिका के 128 रनों के जवाब में कैरेबियाई टीम ने 130 रन बनाते हुए इस मैच को 9 विकेट से जीता. कैरेबियाई टीम के लिए उनके गेंदबाज रॉस्टन चेज जीत के हीरो बने. 19 रन देकर 3 विकेट लेने वाले चेज को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. लेकिन जीत के बाद उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है. रॉस्टन चेज ने बताया कि आखिर कैसे उन्हें मुकाबले वाले दिन पर स्टेडियम तक आने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा. मैच से पहले उनकी टीम बस छूटने वाली थी.
मुश्किल से पहुंचा स्टेडियम
सुपर-8 राउंड के दूसरे मुकाबले में वेस्ट इंडीज का सामना अमेरिका के साथ हुआ. टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रोस्टन चेज और आंद्रे रसेल की गेंदबाजी के आगे अमेरिकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. एक ओर जहां रोस्टन चेज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट निकाले को वहीं आंद्रे रसेल ने 3.5 ओवर में 31 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. रोस्टन चेज को उनकी गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. इस अवॉर्ड को पाने के बाद रोस्टन चेज ने खुलासा किया कि उनके और स्टेडियम के रास्ते में एक दिक्कत आ गई थी.
ये भी पढ़ें :-