आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले ऋषभ पंत ने एक्स प्लेटफॉर्म पर फैन को खूब खरी खोटी सुनाई है. पंत को लेकर कुछ दिनों से लगातार अफवाहें चल रही हैं कि वो आईपीएल के अगले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बनेंगे. बीसीसीआई ने अब तक रिटेंशन नियम का खुलासा नहीं किया है. ऐसे में आईपीएल को लेकर अलग अलग अपडेट्स आ ही हैं और कई तरह की अफवाहें भी उड़ रही हैं. पिछले कुछ समय से यही कहा जा रहा है कि पंत चेन्नई सुपर किंग्स या फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संग जुड़ सकते हैं.
हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है और कहा है कि जो लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए. पंत ने इसे फेक न्यूज बताया है. पंत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ये फेक न्यूज है. पता नहीं लोग सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें क्यों फैला रहे हैं. आप लोगों को यहां समझदारी दिखानी चाहिए. वातावरण को खराब नहीं करना चाहिए. ये पहली बार नहीं है और न ही आखिरी बार होगा. लेकिन मुझे इस मामले पर कुछ न कुछ कहना ही था. सूत्रों से बात करो. क्योंकि दिन ब दिन ये और ज्यादा खराब होता जा रहा है. बाकी सबकुछ आप लोगों पर है. ये सिर्फ आपके लिए नहीं है. कई सारे ऐसे लोग हैं जो अफवाहें फैला रहे हैं.
बता दें कि पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया और महीनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते ही शतक ठोक दिया. ऐसे में पंत से कानपुर टेस्ट में भी शतक की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
शाकिब अल हसन को बांग्लादेश जाने में लग रहा डर, कानपुर टेस्ट से पहले इतनी बड़ी बात बोल गए