INDW vs AUSW : रिचा घोष की 96 रनों की पारी गई बेकार, महिला टीम इंडिया को जीते हुए मैच में 3 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

INDW vs AUSW : रिचा घोष की 96 रनों की पारी गई बेकार, महिला टीम इंडिया को जीते हुए मैच में 3 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
महिला टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज

महिला टीम इंडिया को तीन रन से दूसरे वनडे में हराया

ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया (India Women vs Australia Women) को हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा डाला. महिला टीम इंडिया ने दीप्ति शर्मा के पंजे से ऑस्ट्रेलिया को 258 रन पर रोक दिया था. इसके बाद रिचा घोष जैसे ही 96 रनों की पारी खेलकर चलती बनी. इसके बाद कोई भी महिला बैटर पिच पर नहीं टिक सकी और महिला टीम इंडिया दबाव में बिखर गई और उसे जीते हुए मैच में तीन रन की नजदीकी हार हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में एनाबेल सदरलैंड ने तीन विकेट लेकर मैच पलट डाला. क्योंकि उन्होंने रिचा घोष को अहम समय में आउट करके मूमेंटम ऑस्ट्रेलिया की तरफ मोड़ दिया था. अब सीरीज का अंतिम वनडे मैच दो जनवरी को खेला जाएगा.


टीम इंडिया ने टपकाए 7 कैच तो ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 258 रन

 

मुंबई के वानखेड़े मैदान में ऑस्ट्रेलियाई की महिला कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि ओपनिंग करने आई हीली 13 रन बनाकर चालित बनी. लेकिन नंबर तीन पर आने वाले एलिस पैरी और अन्य सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई.  तभी पैरी 47 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के से 50 रन बनाकर चलती बनी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के विकेट गिरते चले गए. उनकी तरफ से सबसे अधिक 98 गेंदों में 6 चौके से 63 रन फीबी लिचफील्ड ही बना सकी. दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर के स्पेल में 38 रन देकर 5 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 258 रन का स्कोर बनाया. हालांकि महिला टीम इंडिया की फील्डिंग काफी लचर रही और उसने मैच में कुल साथ कैच टपकाए. इसके अलावा स्नेह राणा साथी खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर से भिड़कर मैओच से बाहर हो गईं और उनकी जगह हरलीन देओल को मैच से कनकशन सब्सीट्यूट के तौरपर जोड़ा गया.

 

 

रिचा ने खेली 96 रन की पारी 


259 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महिला टीम इंडिया की सलामी बैटर यास्तिका भाटिया (14) और स्मृति मांधना (34) ज्यादा कुछ ख़ास नहीं कर सकी. जिससे 71 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद रिचा घोष और जेमाइमा रोड्रिगेज ने पारी को संभाला. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई. तभी जेमाइमा 55 गेंदों में तीन चौके से 40 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (5) भी सस्ते में पवेलियन लौट गईं थी. तभी सारी जिम्मेदारी रिचा घोष पर आ गई थी. लेकिन शतक के करीब रिचा घोष 117 गेंदों में 13 चौके से 96 रन बनाकर एनाबेल सदरलैंड का शिकार बन गईं.

 

37 गेंद में नहीं बन सके 41 रन 


रिचा जब आउट होकर गई तो महिला टीम इंडिया को 37 गेंदों में 41 रन जीत के लिए चाहिए थे जबकि उसके हाथ में पांच विकेट थे. इसके बाद महिला टीम इंडिया के रन तो कम बने लेकिन विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वापसी कर डाली. महिला टीम इंडिया के लिए अंत तक दीप्ति शर्मा टिकी रहीं लेकिन वह ज्यादा शॉट्स नहीं लगा सकी. जिससे महिला टीम इंडिया ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 255 रन बनाए और उसे तीन रन से हार का समाना करना पड़ा. 5 विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा ने 36 गेंदों में एक चौके से 24 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन मैच नहीं जिता सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने तीन विकेट तो दो विकेट जॉर्जिया वारहम ने लिए.

 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया ने शिकस्त खाने के दो दिन बाद ही शुरू की प्रैक्टिस, 9 खिलाड़ियों ने बहाया पसीना, कोहली-गिल-अय्यर नहीं आए

IND vs SA: शार्दुल ठाकुर को कंधे पर गेंद से लगी चोट, दर्द से कराह उठे, नहीं कर सके बॉलिंग, दूसरे टेस्ट से बाहर!
'उसे घर में टोटके करना...', केएल राहुल ने अथिया शेट्टी के स्टेडियम नहीं आने पर किया बड़ा खुलासा