वीमेंस एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों मे है. ऐसे में भारतीय कप्तान से महिला क्रिकेट के कवरेज को लेकर सवाल पूछा गया. ये सवाल उस वक्त पूछा गया था जब टीम इंडिया इस साल की शुरुआत में द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश गई थी. सभी टीमों की कप्तान एशिया कप 2024 के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल थीं. ऐसे में एक पत्रकार ने इस बीच हरमनप्रीत कौर से पूछ लिया कि क्या महिला क्रिकेट को सीरियस लिया जा रहा है. क्योंकि पत्रकार इसकी कवरेज कम कर रहे हैं.
पत्रकार का सवाल था कि महिला क्रिकेट को लेकर सवाल उठ रहे हैं. खासकर बांग्लादेश दौरै के बाद. काफी कम पत्रकार प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हैं. ऐसे में इसपर आपकी क्या राय है? हरमन ये सवाल सुन चौंक गई. लेकिन गुस्सा करने की बजाय उन्होंने अपने चेहरे पर मुस्कान रखी और कहा कि ये मेरा काम नहीं है. आप लोगों को आना होगा और कवर करना होगा.
बता दें कि भारत को अपना ओपनिंग मुकाबला शुक्रवार 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीम भी है.
भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 14 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 11 में जीत हासिल की, वहीं पाकिस्तान ने तीन मैच. वहीं एशिया कप में दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो 2012 से 2022 के बीच दोनों छह आमने सामने हुई. भारत ने जहां कुल पांच मैच जीते, वहीं पाकिस्तन को 2022 में एक जीत मिली थी. इन पांच में चार जीत भारत ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में हासिल की है, जबकि मिताली राज की कप्तानी में भारत ने 2012 में पाकिस्तान को हराया था.
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास के बाद गौतम गंभीर इस धुरंधर को बनाएंगे अगला कप्तान!