पुरुष IPL का रिकॉर्ड ध्वस्त कर महिला प्रीमियर लीग ने रचा इतिहास, पहले ही सीजन में भरी BCCI की झोली

पुरुष IPL का रिकॉर्ड ध्वस्त कर महिला प्रीमियर लीग ने रचा इतिहास, पहले ही सीजन में भरी BCCI की झोली

महिला प्रीमियर लीग (IPL) में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी और इन फ्रेंचाइजियों का ऑफिशियल तौर पर बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है. महिला प्रीमियर लीग ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और बीसीसीआई ने कुल 4669.99 करोड़ रुपए की कमाई की है. पहले सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें अहमदाबाद, मुंबई, बैंगलोर, लखनऊ और दिल्ली का नाम शामिल है. लेकिन इन सबके बीच महिला प्रीमियर लीग ने साल 2008 पुरुष आईपीएल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 2008 में नीलामी में बीसीसीआई ने 8 टीमों की मदद से कुल 3143 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस दौरान मुंबई की टीम सबसे महंगी टीम थी जिसकी कीमत 486 करोड़ रुएप थी.

वहीं अगर हम महिला प्रीमियर लीग की बात करें तो इसमें सबसे कम कीमत वाली टीम लखनऊ है जिसकी कीमत 757 करोड़ रुपए है जबकि अडानी ग्रुप की अहमदाबाद टीम की कीमत 1289 करोड़ रुपए है. इस खास मौके पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया और कहा कि, आज का दिन क्रिकेट के लिहाज से ऐतिहासिक है. क्योंकि महिला प्रीमियर लीग ने साल 2008 के पुरुष आईपीएल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सभी विजेताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं. हमने 4669.99 करोड़ रुपए की कमाई की है. महिला क्रिकेट में एक नई क्रांति का आगाज हुआ है.

 

एक नजर आईपीएल 2008 में फ्रेंचाइजी की कीमतों पर 


1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 111.6 मिलियन डॉलर (485.57 करोड़ रुपए)
2. चेन्नई सुपर किंग्स- 91 मिलियन डॉलर (395.94 करोड़ रुपए)
3. दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) - 84 मिलियन डॉलर (365.48 करोड़ रुपए)
4. डेक्कन चार्जर्स (अब बंद) - 107 मिलियन डॉलर (465.56 करोड़ रुपए)
5. राजस्थान रॉयल्स- 67 मिलियन डॉलर (291.52 करोड़ रुपए)
6. कोलकाता नाइट राइडर्स - 75.09 मिलियन डॉलर (326.72 करोड़ रुपए)
7. किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स)- 7.6 करोड़ डॉलर (330.1 करोड़ रुपए)
8. मुंबई इंडियंस- 111.9 मिलियन डॉलर (486.88 करोड़ रुपए)

 

 

 

WPL में नई टीमों पर एक नजर - (2022 से लेकर 2032 तक)
अहमदाबाद (अडानी) - 1,289 करोड़ रुपये (157.98 मिलियन डॉलर)
मुंबई (रिलायंस) - 912 करोड़ रुपये (111.78 मिलियन डॉलर)
बैंगलोर (डियाजियो) - 901 करोड़ रुपये (110.43 मिलियन डॉलर)
लखनऊ (कैपरी ग्लोबल) - 757 करोड़ रुपये (92.78 मिलियन डॉलर)
दिल्ली (डीसी फ्रेंचाइजी) - 810 करोड़ रुपये (99.28 मिलियन डॉलर)