जिस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, बाबर आजम ने अंत में उसी को दिया खास तोहफा, तस्वीर आई सामने

जिस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, बाबर आजम ने अंत में उसी को दिया खास तोहफा, तस्वीर आई सामने
गुरबाज को मिला बाबर का बल्ला

Highlights:

बाबर आजम ने दिखाई खेल भावनारहमानुल्लाह गुरबाज को बैट किया गिफ्टमैच में नबी को नहीं बांधने दिया था जूते का फीता

पाकिस्तान को भले ही हार मिली लेकिन टीम के कप्तान बाबर आजम ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज का दिल जीत लिया. बाबर ने अफगानिस्तान के ओपनिंग बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज को बैट गिफ्ट किया. चेपॉक के मैदान पर गुरबाज का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने पाक टीम के मुंह से जीत छीन ली. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने नया इतिहास बना दिया और पहली बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मात दी.

 

अफगानिस्तान के युवा ओपनर गुरबाज ने शानदार बैटिंग की और 53 गेंद पर 65 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 9 चौके और एक छक्का लगाया. गुरबाज की आक्रामक बल्लेबाजी पर पाकिस्तानी गेंदबाज रोक नहीं लगा पाए. गुरबाज ने इब्राहिम जादरान के साथ मिलकर 282 रन के लक्ष्य का पीछा शानदार अंदाज में किया. दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों के बीच 130 रन की साझेदारी हुई.

 

 

 

गुरबाज के प्रदर्शन की तारीफ फैंस और कमेंटेटर्स ने जमकर की. अंत में बाबर आजम ने भी अच्छी खेल भावना का प्रदर्शन किया और गिफ्ट में गुरबाज को अपना बल्ला दिया. बाबर को ऐसा करता देख अब फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 

नबी को नहीं बांधने दिया था जूते का फीता


पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बाबर आजम नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे. इस दौरान उनके जूते का फीता खुल गया तभी उनके पास खड़े मोहम्मद नबी ने यह देख लिया. ऐसे में वह खेल भावना को ध्यान में रखते हुए बाबर आजम के पास गए और नीचे झुककर उनके लेस बांधने लगे. लेकिन बाबर आजम तुरंत पीछे हट गए और नबी को उन्होंने लेस बांधने से मना कर दिया.

 

टीम से खुश नहीं दिखे बाबर

 

बाबर ने फील्डिंग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'फील्डिंग आप जब भी करते हैं तो वह एटीट्यूड से होती है और मुझे टीम में एटीट्यूड नज़र नहीं आता. वहां पर आपको एफर्ट चाहिए होते हैं. आपको एक्स्ट्रा फिट होना पड़ता है. फोकस गेंद पर होना चाहिए यह नहीं हम किसी और सोच में डूबे हुए हैं. एक फील्डर के तौर पर आपको अतिसक्रिय रहना होता है. मेरे ख्याल से हम वहां पर पिछड़ रहे हैं.'

 

बाबर ने बॉलिंग में निकाली कमी

 

बाबर ने मैच के बाद कहा, 'हमने अच्छा स्कोर बनाया था लेकिन बॉलिंग में हमारा खेल सही नहीं था क्योंकि हम बीच के ओवर्स में विकेट नहीं ले पाए. वर्ल्ड कप में अगर आप एक भी डिपार्टमेंट में अच्छे नहीं होते हैं तो आप हारते हैं. हमने बॉलिंग में शुरुआत अच्छी की थी लेकिन विकेट नहीं ले सके. हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे. विशेष तौर से बॉलिंग और फील्डिंग में.'

 

ये भी पढ़ें

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को रौंदने के बाद ड्रेसिंग रूम में डांस से लगाई आग, टेबलों पर चढ़कर नाचे खिलाड़ी, देखिए वीडियो

अफगानिस्तान टीम में शामिल यह भारतीय बना जीत का मास्टरमाइंड, लिखी पाकिस्तान की करारी हार की कहानी

AFG vs PAK: अफगान बल्लेबाज ने जीत के बाद बाबर आजम की टीम के जख्मों पर छिड़का नमक, कहा- जिन्हें पाकिस्तान ने...