भारत में पांच अक्टूबर से होने से वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Umpire's Team) को लेकर जहां सभी टीमों ने अपनी-अपनी टीम का लगभग ऐलान कर डाला है. इसी बीच वर्ल्ड कप के मैचों में कौन-कौन से अंपायर होंगे. उनकी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान भी आईसीसी ने कर दिया है. भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 16 अंपायरों को चुना गया है. जिसमें सिर्फ एक ही भारतीय नितिन मेनन का नाम शामिल है. जबकि एक ही पाकिस्तानी एहसान रजा अंपायर की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
पहले मैच में नितिन मेनन को मिला मौका
पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के दौरान भारत के नितिन मेनन और श्रीलंका के कुमार धर्मसेना मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे और एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी की जिम्मेदारी संभालेंगे. आईसीसी ने इसके साथ ही 16 अंपायरों के नाम पर मुहर लगाई है.
वर्ल्ड कप के लिए चुने गए 16 अंपायरों में आईसीसी के एमिरेट्स एलीट पैनल के 12 जबकि चार सदस्यों को आईसीसी इमर्जिंग अंपायरों के पैनल से शामिल किया गया है. पिछली बार साल 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में चुने गए चार में से तीन अंपायर की जहां वापसी हुई है. वहीं अलीम दार जगह नहीं बना सके हैं. क्योंकि उन्होंने मार्च माह में अपने पैनल से इस्तीफ़ा दे दिया था. उनके तीन अन्य साथी धर्मसेना, मराइस इरास्मस और रॉड टकर फिर से वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करते नजर आएंगे. जबकि आईसीसी एलीट पैनल के चार मैच रेफरी जेफ क्रो, एंडी पाइक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन और श्रीनाथ भी वर्ल्ड कप में अपनी भूमिका निभाएंगे.
विश्व कप के लिए नियुक्त किए गए अंपायर इस प्रकार हैं- क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, मराइस इरास्मस, क्रिस गैफ़नी, माइकल गॉ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, नितिन मेनन, अहसान रज़ा, पॉल रिफ़ेल, शरफुद्दौला इब्ने शैद, रॉड टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और पॉल विल्सन.
ये भी पढ़ें:
अमेरिका पर भी चढ़ा धोनी का रंग, डोनाल्ड ट्रंप को गोल्फ में दी टक्कर, VIDEO
वर्ल्ड कप के लिए हरभजन सिंह ने किया इस खिलाड़ी का जमकर सपोर्ट, कहा- जो ये कर सकता है वो रोहित- विराट भी नहीं कर सकते