भारत और पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 7 बार आमने-सामने हुई है और ये काफी दिलचस्प आंकडा है कि सभी 7 मैच भारत ने ही जीते. पाकिस्तान की टीम एक बार भी वनडे वर्ल्ड कप में भारत को नहीं हरा पाई है. वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर की बात करें तो वो रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में सभी भारतीय हैं. टॉप 5 में एक नाम काफी चौंकाने वाला भी है.
- सचिन तेंदुलकर के नाम भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. भारत के दिग्गज बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ 313 रन बनाए हैं. उन्होंने 1992 से 2011 के बीच वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैच खेले. उनके नाम 3 फिफ्टी भी है.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
- मोहम्मद अजहरुद्दीन चौथे नंबर पर है. 1992-1999 के बीच उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों में 118 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक फिफ्टी लगाई.
- पांचवें नंबर पर जिस प्लेयर का नाम है, वो काफी चौंकाने वाला है. 5वें नंबर पर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 2011 से 2015 के बीच वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैच खेले और 2 मैच में 110 रन बनाए. उनके नाम एक फिफ्टी है.
ये भी पढ़ें:
IND vs PAK : रिजवान के फंसने से बाबर आजम ने लिया सबक, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले गाजा विवाद पर दिया दो टूक जवाब
Ind vs Pak : शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दिया अपडेट
World Cup 2023 Opening Ceremony: IND vs PAK मैच में पहले सजेगा मंच, शंकर महादेवन-अरिजीत सिंह समेत और कौन जमाने वाला है रंग