पाकिस्तान टीम ने अपने खेल से हर किसी को निराश किया. बाबर आजम (Babar Azam) की टीम से किसी को भी वर्ल्ड कप (World cup) में ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी. खराब प्रदर्शन का नतीजा ये रहा कि टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़ी है. बाबर आजम (Babar Azam) की टीम की जमकर आलोचना हो रही है.
अब पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ही अपनी टीम को सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. वसीम अकरम और शोएब मलिक ने एक शो में यहां तक कह दिया कि अफगान टीम उनसे बेहतर रही. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की टीम बाबर एंड कंपनी से बेहतर क्रिकेट खेली. ए स्पोर्ट्स के शो में मलिक ने कहा कि हमसे बेहतर को अफगान टीम ने क्रिकेट खेला.
टीम इंडिया ही सेमीफाइनल खेलने की हकदार
पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरी. वो 8 मैचों में 4 जीत के साथ पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: