World Cup 2023: चार साल बाद इन तीन देशों में खेला जाएगा अगला वर्ल्ड कप, जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट

World Cup 2023: चार साल बाद इन तीन देशों में खेला जाएगा अगला वर्ल्ड कप, जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट
अगला वर्ल्‍ड कप तीन देशों में खेला जाएगा

Story Highlights:

अब 2027 में खेला जाएगा वर्ल्‍ड कप

तीन देश करेंगे मेजबानी

नामीबिया पहली बार करेगा मेजबानी

क्रिकेट की दुनिया को नया वर्ल्‍ड चैंपियन मिल गया. ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्‍ड कप 2023 (World Cup) का खिताब जीत लिया है. ऑस्‍ट्रेलिया ने करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया. भारत ने जिस अंदाज में फाइनल में एंट्री की थी, उस सफर को देखकर लग रहा था कि रोहित शर्मा एंड कंपनी को उनके अपने घर में वर्ल्‍ड चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता. सेमीफाइनल तक रोहित एंड कंपनी को कोई हरा नहीं पाया था, मगर भारतीय टीम को फाइनल में अपने घर में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

भारत का वर्ल्‍ड कप जीतने का इंतजार एक बार फिर बढ़ गया. अब चार साल बाद टीम वनडे वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के लिए अपनी चुनौती पेश करेगी. अगला वर्ल्‍ड कप साल 2027 में खेला जाएगा और टीम इंडिया उस वर्ल्‍ड कप में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. वर्ल्‍ड कप 2027 की मेजबानी 3 देश मिलकर करेंगे. साउथ अफ्रीका, जिम्‍बाब्‍वे और नामीबिया मिलकर 14वें वर्ल्‍ड कप की मेजबानी करेंगे. 

दूसरी बार मेजबानी

साउथ अफ्रीका और जिम्‍बाब्‍वे 2003 वर्ल्‍ड कप के बाद दूसरी बार संयुक्‍त मेजबान होंगे. जबकि नामीबिया पहली बार वर्ल्‍ड कप  की मेजबानी करेगा. वर्ल्‍ड कप 2027 में टीमों की संख्‍या भी ज्‍यादा होगी. भारत में हुए वर्ल्‍ड कप में 10 टीमों ने हिस्‍सा लिया था, जबकि अब अगले वर्ल्‍ड कप में टीमों में संख्‍या 14 हो होगी और कुल 54 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का आयोजन अक्‍टूबर से नवंबर के बीच खेला जाएगा.