IND vs AUS: आखिरी बार ड्रेसिंग रूम के भीतर इस खिलाड़ी को दिया गया बेस्ट फील्डर मेडल, भावुक हुए खिलाड़ी, फील्डिंग कोच ने नम आंखों से किया ऐलान, VIDEO

IND vs AUS: आखिरी बार ड्रेसिंग रूम के भीतर इस खिलाड़ी को दिया गया बेस्ट फील्डर मेडल, भावुक हुए खिलाड़ी, फील्डिंग कोच ने नम आंखों से किया ऐलान, VIDEO
रोहित शर्मा और टीम इंडिया

Story Highlights:

भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया

टीम इंडिया 240 रन पर ऑलआउट हो गई

आखिरी मेडल सेरेमनी में विराट को मिला मेडल

भारतीय टीम (Indian Team) को वर्ल्ड कप 2023 (WC 2023) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली है. कंगारुओं ने अपने शानदार खेल से भारत को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. भारतीय टीम का सपना 10 साल बाद भी आईसीसी खिताब जीतने का धरा का धरा ही रह गया. रोहित शर्मा साल 2003 वर्ल्ड कप का हार का बदला लेना चाहते थे लेकिन टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाए. ये भारतीय टीम बेहद अलग थी. टीम को लगातार 10 मुकाबलों में जीत मिली थी. लेकिन एक हार ने टीम का खेल खराब कर दिया. टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप शुरुआती मैचों से ही खिलाड़ियों को बेस्ट फील्डर मेडल का अवॉर्ड दे रहे थे. ऐसे में इस कोच ने आखिरी बार अवॉर्ड का ऐलान किया.

 

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया और कहा कि, पहले मेडल सेरेमनी से लेकर आखिरी मेडल सेरेमनी तक. फैंस का ढेर सारा शुक्रिया जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया. हमने अपना जोश हाई रखा और आखिरी बार ड्रेसिंग रूम के भीतर बेस्ट फील्डर का मेडल दिया. बता दें कि विराट कोहली को बेस्ट फील्डर का मेडल मिला है. विराट को डेविड वॉर्नर का स्लिप में धांसू कैच पकड़ने के लिए मेडल दिया गया है. बता दें कि विराट कोहली को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का भी अवॉर्ड मिला. विराट ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए.

 

खिलाड़ी दिखे उदास


बता दें कि विराट कोहली को तीसरी बार बेस्ट फील्डर का मेडल मिला है. विराट कोहली को रवींद्र जडेजा ने ये मेडल पहनाया. इस दौरान ड्रेसिंग रूम के भीतर टी दिलीप ने छोटा सा स्पीच दिया जिसमें उन्होंने विराट और कोच की तारीफ की. हालांकि इस बार उन्होंने कोई सरप्राइज नहीं दिया और सीधे ऐलान कर दिया. पूरी टीम के भीतर खिलाड़ी बेहद भावुक थे और नम आंखों से सभी ने ताली बजाई.

 

हेड ने छीना मैच


मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर दिखा दिया कि उन्हें वर्ल्ड चैंपियन क्यों कहा जाता है. कंगारुओं की तरफ से ट्रेविस हेड ने भारत के जबड़े से मैच छीन लिया. इस बल्लेबाज ने 120 गेंद पर 137 रन ठोके. भारतीय टीम ने टॉस गंवाया और पूरी टीम 240 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना चुकी थी. लेकिन इस बीच मार्नस लाबुशेन और हेड के  बीच 192 रन की साझेदारी ने भारतीय टीम की प्लानिंग खराब कर दी. भारत ने 2011 के बाद अब जाकर वर्ल्ड कप का आयोजन किया था लेकिन टीम अपने ही होम ग्राउंड पर जीत हासिल करने में नाकाम रही.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS Final: भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गुरूर से गरजा, चिढ़ाते हुए कहा- उस देश को कभी...

IND vs AUS: 5 महीने में दूसरी बार भारत और रोहित शर्मा का सपना तोड़ गया यह ऑस्ट्रेलियाई, टूटे हाथ से लड़कर आया था खेलने
जिसने छोड़ा वनडे क्रिकेट वही बना World Cup 2023 का सबसे अव्वल विकेटकीपर, राहुल ने दी कड़ी टक्कर