हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टक्कर स्मृति मांधना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस ने एडिशन के पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 143 रन से हराया था जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
टॉस जीतने के बाद स्मृति मांधना ने कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. बल्लेबाजी के लिए ये काफी अच्छी विकेट है. और चेज के दौरान दबाव बढ़ेगा. हमने चैट के दौरान ये बात की थी कि ज्यादा स्कोर करने से मदद नहीं मिलेगी. हमें अपनी ताकत पर खेलना होगा और बड़ा टोटल बनाना होगा. ऊपर के चार बल्लेबाजों को अच्छा खेल दिखाना होगा. वहीं हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, टॉस के मामले में स्मृति मुझसे ज्यादा लकी है. हमें वैसे भी पहले बल्लेबाजी करनी थी. हमें अपनी गेंदबाजी यूनिट पर भरोसा है इसलिए हम गेंदबाजी करना चाहते हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम वीमेंस प्रीमियर लीग की सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है. टीम में कई सारे ऑलराउंडर्स हैं.
दोनों टीमें:
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मांधना (c), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, दिशा कसाट, ऋचा घोष (w), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रीति बोस, रेणुका ठाकुर सिंह