WPL 2024: सयाली सतगरे का मैदान पर कदम रखते ही इतिहास के पन्‍नों में नाम दर्ज, सबसे महंगी अनकैप्‍ड प्‍लेयर को किया था रिप्‍लेस

WPL 2024: सयाली सतगरे का मैदान पर कदम रखते ही इतिहास के पन्‍नों में नाम दर्ज, सबसे महंगी अनकैप्‍ड प्‍लेयर को किया था रिप्‍लेस
सयाली सतगरे दयालन हेमलता की जगह मैदान पर आईं.

Story Highlights:

WPL 2024: सयाली सतगरे वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास की पहली कन्‍कशन सब्स्‍टीट्यूट बनीं

Gujarat Giants vs Delhi Capitals: लीग में काशवी गौतम को सतगरे ने किया रिप्‍लेस

Gujarat Giants vs Delhi Capitals, WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग के सबसे महंगी अनकैप्‍ड प्‍लेयर काशवी गौतम को रिप्‍लेस करने वाली करने सयाली सतगरे ने मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच दिया है. गुजरात जायंट्स की तरफ से मैदान पर सयाली वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास की पहली पहली कन्‍कशन सब्स्‍टीट्यूट बन गई हैं. वो दयालन हेमलता की जगह मैदान पर आईं.

गुजरात जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग का 10वां मुकाबला खेला गया. गुजरात ने 25 रन से ये मुकाबला गंवा दिया, मगर इस मुकाबले की उसकी खिलाड़ी सयाली का नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हो गया. इस मुकाबले में फिल्डिंग के दौरान 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच लेने के चलते हेमलता चोटिल हो गईं. गेंद उनके चेहरे पर लग गई थी. जिस वजह से वो मैदान पर गिर गई और उन्‍हें दर्द में मैदान से बाहर जाना पड़ा. जिसके बाद उनके कन्‍कशन की पुष्टि हुई. 

WPL की पहली कन्‍कशन सब्स्‍टीट्यूट

हेमलता के कन्‍कशन सब्स्‍टीट्यूट के रूप में ऑलराउंडर सयाली सतगरे को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और वो मैदान पर उतरीं. इसी के साथ सयाली इस लीग के इतिहास की पहली कन्‍कशन सब्स्‍टीट्यूट बन गई हैं. इस मुकाबले में उन्‍होंने नॉटआउट सात रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: एमएस धोनी की CSK को झटका, स्‍टार बल्‍लेबाज सर्जरी के चलते करीब 8 हफ्ते के लिए हुआ बाहर

WPL 2024: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के कमाल से दिल्ली ने गुजरात जायंट्स को 25 रन से पीटा, मूनी की टीम ने लगातार चौथा मैच गंवाया

NZ vs AUS: 6 दिन पहले संन्‍यास लेने वाले खिलाड़ी की नहीं हो पाई वापसी, चोटिल गेंदबाज की जगह दिग्‍गज के बेटे को मिला डेब्‍यू का मौका