टीम इंडिया लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल (WTC Final) में पहुंच चुकी है. इस बार टीम को ऑस्ट्रेलिया से दी ओवल में भिड़ना है. भारत के पास लंबे समय बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका है. पिछले साल भी टीम के पास ये मौका था लेकिन न्यूजीलैंड ने फाइनल में मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया था. इस बार ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम है. पिछले 10 साल से भारत ने कोई भी आईसीसी खिताब अपने नाम नहीं किया है. साल 2013 में आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. ऐसे में पिछले साल क्या हुआ था और कैसे भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था. आईए नजर डालते हैं रिकैप पर.
साल 2021 का फाइनल साउथेम्प्टन में खेला गया था. भारत की कमान विराट कोहली के हाथों में थी. जबकि न्यूजीलैंड की कमान केन विलियमसन के पास थी. हालांकि अंत में न्यूजीलैंड ने फाइनल पर 8 विकेट से कब्जा जमा लिया था. न्यूजीलैंड की टीम इस दौरान पहली टीम बन गई थी जिसने wtc पर कब्जा जमाया था.
नहीं चल पाए थे भारतीय बल्लेबाज
इस खिताबी मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 217 रन बनाए थे. इसके जवाब में कीवी टीम ने 249 रन ठोके. लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 170 रन पर ही आउट हो गई थी. ऐसे में न्यूजीलैंड के सामने 139 रन का आसान लक्ष्य था जिसे विलियमसन एंड कंपनी ने हासिल कर चैंपियन का तमगा हासिल कर लिया था. न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान केन ने नाबाद 52 रन और टेलर ने 47 रन की पारी खेली थी. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 96 रन की साझेदारी हुई थी.
21 साल बाद न्यूजीलैंड ने जीती थी ICC ट्रॉफी
इस तरह न्यूजीलैंड ने करीब 21 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया था. आखिरी बार टीम ने साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. पहली पारी की बात करें तो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 49 रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए थे. रहाणे के अलावा कप्तान कोहली ने 44 और रोहित शर्मा ने 34 रन ठोके थे. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया था. काइल जैमीसन की स्विंग और पेस टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर इतनी भारी पड़ी कि कोई भी इसे खेल नहीं पाया.
जैमीसन और साउदी ने बरपाया था कहर
इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन ठोके. भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी और न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया हालांकि डेवोन कॉनवे ने 54 और विलियमसन ने 49 रन ठोके थे. लेकिन इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की रफ्तार ने कीवी बल्लेबाजों को पूरी तरह रोक दिया था. इशांत ने 3 और शमी ने 4 विकेट अपने नाम किए थे.
लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह बिखर गए. दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 41 रन और रोहित शर्मा ने 30 रन बनाए थे. इसके अलावा कोहली, पुजारा, रहाणे और गिल जैसे बल्लेबाजों का बुरा हाल था. टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन ने ऐसा कहर बरपाया कि भारतीय बल्लेबाज फिर बैकफुट पर चले गए.
अंत में न्यूजीलैंड के सामने छोटा लक्ष्य था जिसका पीछा कीवी बल्लेबाजों ने आसानी से कर लिया. न्यूजीलैंड ने 2 विकेट गंवाकर 140 रन ठोक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर पहली बार कब्जा किया और इस तरह करोड़ों भारतीय फैंस का दिल एक बार फिर टूट गया.
ये भी पढ़ें:
WTC Final: मैं अंग्रेज हूं और मैं चाहता हूं कि भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराए, दिग्गज क्रिकेटर बोला- 'भारत के पास तगड़े गेंदबाज'
बड़ी खबर: WTC Final के लिए क्यों दो पिच तैयार कर रही है ICC, जानें पूरा मामला