WTC Final 2023 Ind vs Aus: ओवल के जिस मैदान पर होगी खिताबी जंग वहां टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का कैसा है प्रदर्शन? ये रहा रिपोर्ट कार्ड

WTC Final 2023 Ind vs Aus: ओवल के जिस मैदान पर होगी खिताबी जंग वहां टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का कैसा है प्रदर्शन? ये रहा रिपोर्ट कार्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप कही जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेला जाना है. ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं है. साल 1936 से लेकर अभी तक टीम इंडिया जहां इस मैदान पर सिर्फ दो टेस्ट मैच जीत दर्ज कर सकी है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 140 सालों के इतिहास में ओवल के मैदान पर अभी तक 38 टेस्ट मैचों में सिर्फ सात टेस्ट मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है. यही कारण है कि ओवल का मैदान दोनों टीमों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा. अब इस मैदान पर टीमों के प्रदर्शन तो सामने आ गए हैं लेकिन इस महामुकाबले के लिए चुने गए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का ओवल के मैदान पर रिकॉर्ड कैसा है. डालते हैं एक नजर :-

 

रोहित शर्मा - टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2021 में ओवल के मैदान पर दमदार 127 रनों की पारी खेली थी. इस लिहाज से उनका बल्ला इस मैदान पर गरजा है. रोहित अभी तक इस मैदान पर केवल एक ही टेस्ट मैच खेले हैं और उनके नाम 69 की दमदार औसत से 138 रन दर्ज हैं.

 

विराट कोहली - टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला पूरी दुनिया के मैदानों पर गरजा है. लेकिन ओवल में उनका रिकॉर्ड ठीक नजर नहीं आ रहा है. कोहली अभी तक इस मैदान पर तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 28.16 की औसत से 169 रन दर्ज हैं.

 

चेतेश्वर पुजारा - टेस्ट टीम इंडिया में भारत के मध्यक्रम की दीवार कहे जाने वाले पुजारा ने ओवल के मैदान पर 3 टेस्ट मैच खेले हैं. पुजारा के नाम कुल 117 रन दर्ज हैं और 61 रनों की पारी सर्वोच्च रही है.

 

अजिंक्य रहाणे : एक साल से अधिक समय बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी करने वाले रहाणे ओवल में तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें बेहद ही खराब 9.16 की औसत से उनके नाम सिर्फ 55 रन दर्ज हैं.

 

आर. अश्विन - टेस्ट टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर आर. अश्विन ओवल में अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेले हैं और उनके नाम जहां तीन विकेट हैं तो बल्ले से सिर्फ 13 रन ही बना सके हैं.

 

रवींद्र जडेजा - टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाफी रवींद्र जडेजा ओवल के मैदान में अभी तक सिर्फ दो टेस्ट मैच खेल सके हैं. जिसमें उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं तो बल्ले से 126 रन बनाए हैं. इसमें 86 रनों की नाबाद पारी भी उनके नाम है. इसलिए जडेजा ओवल में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

 

उमेश यादव - टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ओवल के मैदान में अभी तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम 6 विकेट दर्ज हैं.

 

मोहम्मद शमी - टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी ओवल के मैदान में खेले गए एक मैच में सिर्फ दो विकेट हासिल किए हैं.

 

मोहम्मद सिराज - बेहतरीन फॉर्म में चलने वाले सिराज ने भी ओवल में सिर्फ एक मैच खेला है. उनके नाम 42 रन देकर एक विकेट का ही स्पेल शामिल है.

 

शार्दुल ठाकुर - टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर माने जाने वाले शार्दुल ठाकुर इस मैदान पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं. शार्दुल ने ओवल के अपने पहले टेस्ट मैच में दोनों पारी में फिफ्टी जड़ते हुए बल्ले से कुल 117 रन बनाए तो गेंदबाजी में तीन विकेट हासिल किए थे.

 

5 खिलाड़ी अभी तक नहीं खेले ओवल में एक भी टेस्ट मैच  


वहीं इन 10 खिलाड़ियों के अलावा टेस्ट टीम इंडिया में शामिल अन्य पांच खिलाड़ी शुभमन गिल, इशान किशन, केएस भरत, जयदेव उनादकट और अक्षर पटेल इस मैदान पर अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. इस लिहाज से ओवल के मैदान पर पहला मैच खेलने के लिए गिल की जहां अग्निपरीक्षा होगी. वहीं केएस भरत या इशान किशन में भी कोई एक विकेटकीपर पहली बार ओवल के मैदान में खेलने उतरेगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Final से पहले टीम इंडिया के ऋषभ पंत का छलका दर्द, 6 शब्दों में बताया किस चीज की खल रही है कमी

जूनियर डिविलियर्स की तबाही, 264 का पीछा करते हुए आधी टीम 104 रन पर निपटी तो 7 छक्के-6 चौकों से 98 रन कूट जीत लिया मैच