WTC Final : इशान किशन या केएस भरत में किसे मिलना चाहिए मौका, हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी को चुना

WTC Final : इशान किशन या केएस भरत में किसे मिलना चाहिए मौका, हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी को चुना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड के मैदान पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. हालांकि भारत के लिए ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि उनकी जगह इशान किशन या केएस भरत में से किसे विकेटकीपिंग के लिए चुना जाए. जिस पर भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दे डाला है.

 

भरत ने आईपीएल 2023 सीजन से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद से अभी तक उन्होंने सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 20 की औसत से 101 रन बनाए हैं. जबकि टेस्ट टीम में शामिल अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.

 

इशान किशन को नहीं मिलेगा मौका 

 

इस तरह भरत और इशान के बीच हरभजन सिंह ने चुनने की बात पर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे विचार से केएस भरत पिछले कुछ मैचों से लगातार खेलते आ रहे हैं. इसलिए उन्हें मौका मिलेगा. इशान किशन को शायद ही शुरुआती प्लेइंग इलेवन में जगह मिले. वहीं अगर टीम में ऋद्धिमान साहा होते तो मैं उनके बारे में सोचता. जबकि केएल राहुल भी चोटिल है. वह भी नंबर 5 या 6 पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं और कीपिंग का भार भी संभाल सकते थे.

 

अश्विन-जडेजा पर हरभजन ने क्या कहा?


विकेटकीपर के अलावा टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड के तेज पिचों वाले मैदान पर एक स्पिनर या दो स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर भी चर्चा जोरों पर है. इस पर हरभजन ने आगे कहा, "ये सबकुछ पिच पर निर्भर करता है. अगर पिच में घास कम है और धूप खिली हुई है. तब टीम इंडिया को अपने दोनों स्पिनर्स (आर. अश्विन व रवींद्र जडेजा) के साथ खेलना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तो तब जडेजा और शार्दुल ठाकुर को टीम में लाना चाहिए. क्योंकि ठाकुर बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं."

 

ये भी पढ़ें :- 

Dukes Ball in WTC Final Ind vs Aus: ड्यूक बॉल से होगा WTC फाइनल, जानिए भारत की SG गेंद से है कितनी अलग

WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथ-पांव फूले! जिस मैदान पर टीम इंडिया से होगी टक्कर वहां रिकॉर्ड सबसे खराब