भारत में जहां 28 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. वहीं इसके ठीक बाद सात जून से इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final, India vs Australia) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसकी तैयारी के लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी आईपीएल समाप्त करके इंग्लैंड भी जा चुके हैं. मगर अब रिपोर्ट आ रही है कि शादी के कारण महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम इंडिया के स्टैंडबाई प्लेयर की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. जबकि उनकी जगह पर यशस्वी जायसवाल को चुना गया है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार गायकवाड़ ने अपनी शादी की जानकारी बीसीसीआई को देते हुए कहा था कि वह पांच जून तक टीम को इंग्लैंड में ज्वाइन कर लेंगे मगर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सीधे रिप्लेसमेंट की डिमांड रख डाली. यही कारण है कि जायसवाल को रेड बॉल से प्रैक्टिस करने के लिए भी कहा गया है.
द्रविड़ ने जायसवाल को चुना
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आगे बताया कि गायकवाड़ अपनी शादी के चलते अब इंग्लैंड नहीं जा सकेंगे और उनकी जगह जायसवाल को चुना गया है. जायसवाल को चुनने का फैसला पूरी तरह से राहुल द्रविड़ का था. क्योंकि गायकवाड़ ने शादी के चलते 5 जून तक वापस आपने की बात कही थी. अब जायसवाल जल्द ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-