यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस सीजन अपने बल्ले से विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रवि शास्त्री सहित सभी दिग्गजों का दिल जीत लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यशस्वी ने 13 गेंदों पर पहले आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी. इसके बाद 47 गेंदों पर 98 रनों की नाबाद पारी भी खेली. जिससे राजस्थान ने 9 विकेट से जीत दर्ज की तो यशस्वी को अपनी बल्लेबाजी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी याद आई.
धोनी से बात करने का मौका नहीं छोड़ता
यशस्वी ने अपनी पारी के बाद धोनी को लेकर कहा, "आईपीएल में मेरे चारों तरफ कई दिग्गज मौजूद रहते हैं. इसलिए जब भी मुझे टाइम मिलता है तो मैं महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों से बात करता रहता हूं. उन सभी से इनपुट हासिल करके मैं खुद में सुधार लाता हूं. मैं जोस बटलर और संजू सैमसन ने भी बात करके सीखता हूं कि कैसे खुद को शांत रखना है."
ये मेरी यादगार पारी
यशस्वी ने आगे कहा, "मैं आईपीएल में अभी तक खेली गई सभी पारियों में इस पारी को काफी लंबे समय तक याद रखना चाहूंगा. ये पारी मेरे दिल के बेहद ही करीब है. जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया था तो लगा बहुत ही कम समय है. लेकिन अचानक शॉट्स लगाने शुरू किए तो मुझे लगा कि ऐसे ही बल्लेबाजी जारी रखनी है."
575 रन ठोक चुके हैं यशस्वी
यशस्वी की बात करें तो केकेआर के खिलाफ जहां उन्होंने 98 रन बनाए. वहीं आईपीएल 2023 में अभी तक खेले गए 12 मैचों में वह एक शतक और चार अर्धशतक से 575 रन ठोक चुके हैं. यशस्वी का अगर धमाका जारी रहता है तो वह इस आईपीएल में सबसे अधिक रनों के लिए दी जाने वाली ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमा सकते हैं. ऑरेंज कैप पर अभी 576 रनों के साथ आरसीबी के कप्तान फाफ डूप्लेसी ने कब्जा जमा रखा है. जिनसे सिर्फ एक रन ही पीछे यशस्वी रह गए हैं.
ये भी पढ़ें :-