भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हैं. दोनों घरेलू क्रिकेट में मुंबई से आते हैं. रोहित जहां टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से हैं तो जायसवाल नएनवेलों में से हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तैर रहा है जहां कुछ लड़कियां जायसवाल से रोहित शर्मा को बुलाने और उनके ऑटोग्राफ की मांग करती हैं. लेकिन युवा खिलाड़ी मना कर देता है. वह कहते हैं कि उन्हें रोहित से डर लगता है. यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है. साथ ही इसमें रोहित दिखाई भी नहीं देते हैं. लेकिन वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर का दावा है कि लड़की और जायसवाल के बीच रोहित के बारे में बात हो रही होती है.
यशस्वी जायसवास से महिला फैंस ने क्या बात की
वीडियो में जायसवाल बालकनी में टीम इंडिया की प्रैक्टिस गियर में खड़े होते हैं. उनके कंधे पर उनकी ट्रेनिंग किट होती है. एक लड़की की आवाज सुनाई देती है जिसमें वह जायसवाल से कहती हैं,
मुझे भी डर लगता है उनसे.
लड़की कहती है, 'आपको भी डर लगता है.'
जायसवाल ने लगाया रनों का अंबार
जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में हैं. वे तीन में से दो टेस्ट में दोहरे शतक लगा चुके हैं. पहले टेस्ट में उन्होंने 80 रन की पारी खेली थी. वे तीन मैच में अभी तक 109 की औसत से 545 रन बना चुके हैं. रोहित भी अब रंग में आ रहे हैं. उन्होंने राजकोट टेस्ट में मुश्किल हालात में शतक लगाया था. तीन टेस्ट में उनके नाम 240 रन हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए बुरी खबर, ऋषभ पंत टूर्नामेंट के पहले हाफ में नहीं कर पाएंगे ऐसा, कप्तानी पर अहम अपडेट
IND vs ENG: आर अश्विन ने रचा इतिहास, जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेज ऐसा करने वाले बने भारत के पहले गेंदबाज
IND vs ENG: डेब्यू टेस्ट में धमाका करने वाले आकाश दीप ने टेस्ट कैप मिलते ही मां के छूए पैर, पूरा परिवार हुआ भावुक