भारत ने वेस्टइंडीज (India vs West Indies) को पहले टेस्ट में बुरी तरह मात दी है. इस जीत में गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों का भी अहम योगदान रहा. जिसमें यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल थे, वहीं गेंदबाजी में आर अश्विन. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. भारत ने विंडीज को एक पारी और 141 रन से मात दी. इस तरह सिर्फ 3 दिन के भीतर ही पूरा मैच खत्म हो गया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई. अश्विन ने 5 विकेट लिए. इस तरह टीम इंडिया ने 421 रन बनाए. जिसमें रोहित- जायसवाल ने शतक जमाए और विराट ने 76 रन की पारी खेली.
बुरी तरह फेल रही विंडीज की बल्लेबाजी
भारतीय टीम दूसरी पारी में जब जीत के करीब थी तब विराट कोहली मस्ती के मूड में नजर आए. कोहली इस दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जोमेल वारिकन की बल्लेबाजी देख खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने ताना कस दिया. वारिकन के पास जो भी गेंद आ रही थी वो उसे बाउंड्री पार भेजने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में विंडीज के 11 नंबर के बल्लेबाज को उन्होंने बुरी तरह ट्रोल किया.
कोहली ने किया ट्रोल
वारिकन जैसे ही क्रीज पर उतरे उनहोंने तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए. इस दौरान बल्लेबाज ने बेहद अजीब तरह से शॉट खेला जिसपर टिप्पणी करने से विराट भी खुद को रोक नहीं पाए. विराट ने लाइव मैच में ही कहा कि, ये कौन सी बैटिंग कर रहा है. स्टम्प माइक ने विराट की आवाज पकड़ ली जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
वारिकन ने अपनी पारी में 18 रन बनाए और वो दूसरी पारी में विंडीज की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वारिकन स्पिनर भी हैं. इस गेंदबाज ने मैच में कुल 45 ओवर फेंके, 106 रन खाए और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया.
ये भी पढ़ें:
Duleep Trophy 2023: साउथ जोन ने 14वीं बार जीता खिताब, विहारी की टीम ने पुजारा-सूर्या और सरफराज की वेस्ट जोन को 75 रन से धूल चटाई
'मुझसे बात तक नहीं की गई, मैं बहुत गुस्सा था', युजवेंद्र चहल ने RCB में रिटेन नहीं किए जाने पर किए खुलासे, बताया क्यों बैंगलोर IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाया