DC vs RR: युजवेंद्र चहल ने हर गेंदबाज को पिलाया पानी, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय, बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

DC vs RR: युजवेंद्र चहल ने हर गेंदबाज को पिलाया पानी, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय, बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते युजवेंद्र चहल और खड़े होकर हंसते शिमरन हेटमायर

Story Highlights:

Yuzvendra Chahal Created History: चहल टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं

Yuzvendra Chahal Created History: इसके अलावा उन्होंने आईपीएल इतिहास में भी सबसे ज्यादा विकेट ले लिए हैं

Yuzvendra Chahal Created History: राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक और हार मिली है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम 20 रन से मुकाबला गंवा बैठी. टीम के कप्तान संजू सैमसन ने जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन उनके आउट होते ही सबकुछ बदल गया. हालांकि इस बीच राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने नया इतिहास बना दिया. चहल राजस्थान की तरफ से आईपीएल के इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. यही कारण है कि सेलेक्टर्स ने उनपर भरोसा जताया और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के दौरान चहल ने जैसे ही ऋषभ पंत का विकेट लिया उन्होंने अपने नाम बड़ा कमाल कर दिया.

युजवेंद्र चहल ने पंत को आउट किया. पंत चहल की गेंद पर लंबा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्होंने सीधे ट्रेंट बोल्ट के हाथों में कैच दे दिया. लेग स्पिनर ने अब टी20 इतिहास में 350 विकेट पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले इस फॉर्मेट में पहले भारतीय हैं.

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज


युजवेंद्र चहल - 350
पीयूष चावला- 310
आर अश्विन- 306
भुवनेश्वर कुमार-297
अमित मिश्रा- 285
जसप्रीत बुमराह- 278

 

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी


201- युजवेंद्र चहल
187- पीयूष चावला
183- ड्वेन ब्रावो
179- भुवनेश्वर कुमार
177- सुनील नरेन

 

युजवेंद्र चहल के नाम भारत के लिए टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है जो 96 है. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 90, बुमराह ने 74, हार्दिक पंड्या ने 73 और आर अश्विन ने 72 विकेट लिए हैं.

मैच की बात करें तो राजस्थान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने एक बार फिर कमाल दिखाया और 19 गेंद पर 50 रन ठोके. दूसरी तरफ अभिषेक पोरेल ने 65 रन की पारी खेली. अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंद पर 41 रन ठोके टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन तक पहुंचा दिया. आर अश्विन ने भी 24 रन देकर 3 विकेट लिए. सैमसन ने 46 गेंद पर 86 रन बनाए लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए.

 

ये भी पढ़ें:

DC vs RR: दूध में मक्खी...संजू सैमसन को मिला नवजोत सिंह सिद्धू का साथ, अंपायर और टेक्नोलॉजी को जमकर लगाई लताड़

DC vs RR: संजू सैमसन की बल्लेबाजी के आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा भी पस्त, राजस्थान के कप्तान का हल्ला बोल, बना डाला इतिहास

DC vs RR: संजू सैमसन लगातार दूसरी हार के बाद हो गए उदास, बोले- दिल्ली के बल्लेबाज ने मेरे दो...