World Cup 2023 : 6700 किमी दूर चहल का छलका दर्द, टीम इंडिया से बाहर होने पर कहा - 'अब तो आदत सी है ऐसे जीने में'

World Cup 2023 : 6700 किमी दूर चहल का छलका दर्द, टीम इंडिया से बाहर होने पर कहा - 'अब तो आदत सी है ऐसे जीने में'
युजवेंद्र चहल

Story Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया में चहल को नहीं मिली जगहचहल ने वर्ल्ड कप टीम इंडिया से बाहर होने पर जताया दुःखचहल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं

वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया में जहां पिछले 6 सालों में सिर्फ चार वनडे मैच खेलने वाले 37 साल के अनुभवी खिलाड़ी आर. अश्विन (R. Ashwin) को मौका मिला. वहीं टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव के साथ 'कुलचा' जोड़ी बनाकर धमाल मचाने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले तीसरी बार झटका लगा है. साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ खेलने वाले चहल को 2023 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. जबकि इससे पहले साल 2021 में यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें जगह नहीं मिली थी. जबकि साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में चहल को शामिल किया गया, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था. इस तरह लगातार तीन वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिलने पर भारत से करीब 6700 किलोमीटर दूर इंग्लैंड में काउंटी खेलने वाले युजवेंद्र चहल का दर्द अब बाहर आ गया है.

अब टीम से बाहर होने की आदत हो गई है 


इंग्लैंड में केंट की काउंटी टीम से क्रिकेट खेलने वाले चहल ने विजडन क्रिकेट से बातचीत में वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया से बाहर रहने पर कहा कि मुझे अब टीम से बाहर रहने की आदत सी लग चुकी है और इस तरह की चीजों का अदि हो गया हूं. क्योंकि ये चीज मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गई है.

घर में खाली नहीं बैठना चाहता 


काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर चहल ने कहा कि मैं इंग्लैंड में इसलिए काउंटी क्रिकेट खेल रहा हूं क्योंकि मैं घर पर खाली नहीं बैठना चाहता था. अब मैं रेड बॉल यानि टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया में जगह बनाना चाहता हूं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Asian Games : इंडियन आर्मी के जवान ने भारत को दिलाया 'सोना', 3000 मीटर स्टीपल चेज में अविनाश साबले ने रचा इतिहास

हार्दिक पंड्या के साथी का जलवा, इंग्लैंड में जीती काउंटी चैंपियनशिप, 24 घंटे में 6891 किलोमीटर सफर कर भारत पहुंचा और ठोकी फिफ्टी