अबू धाबी में इन दिनों टी10 क्रिकेट लीग (T10 Cricket League) का रोमांच जारी है. जिसके 20वें मैच में द चेन्नई ब्रेव्स का सामना अबू धाबी की टीम से था. ऐसे में अबू धाबी की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज नवील उल हक ने पहले ही ओवर में अपनी रफ्तार भरी गेंदों से कहर बरपाया और चेन्नई की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. नवीन जैसे ही मैच में गेंदबाजी करने आए उन्होंने अपनी पहली दो गेंदों पर चेन्नई की टीम के दो बल्लेबाज जबकि इसके बाद अपने ओवर की अंतिम गेंद पर तीसरा विकेट भी ले डाला. जिसके चलते उनकी टीम ने चेन्नई को पहले 71 रनों पर रोका और उसके बाद 7 विकेट से आसानी से मैच अपने नाम कर डाला.
नवीन का कहर
गौरतलब है कि अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेल जाने वाले टी10 लीग के 20वें मैच में चेन्नई के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि इसका फायदा अबू धाबी के गेंदबाजों ने उठाया और उसके लिए पहला ओवर लेकर आए अफगानिस्तान के नवीन उल हक ने अपनी गेंदों से कहर बरपा डाला. नवीन ने पारी की पहली गेंद पर डेनियल लॉरेंस को गोल्डन डक जबकि उसके बाद डेविड मलान को भी गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाकर दो गेंदों में लगातार दो झटके दे डाले. हालांकि तीसरी गेंद पर वह विकेट नहीं ले सके जिसके चलते हैट्रिक से चूक गए. मगर इसी ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने चेन्नई के कप्तान सिकंदर रजा को भी शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. रजा तीन गेंद खेलकर अपना खाता नहीं खोल सके. इस तरह पहले ओवर में तीन विकेट गंवाने के साथ चेन्नई की टीम बैकफुट पर चली गई और फिर मैच में वापसी नहीं कर सकी.
71 रन ही बना सकी चेन्नई
पहले ओवर में एक रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद चेन्नई के लिए हालांकि बाद में बल्लेबाजों ने संभलकर खेला मगर ज्यादा रन नहीं बना सके. इसका नतीजा ये रहा कि चेन्नई की टीम ने विकेटकीपर अरविंद के सबसे अधिक 21 रनों की बदौलत 10 ओवर की समाप्ति तक 6 विकेट पर 71 रन बनाए. जबकि अबू धाबी के लिए सबसे अधिक दो ओवर में 7 रन देकर तीन विकेट नवीन उल हक ही ले सके. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अबू धाबी ने आसानी से 8.4 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल कर डाली. अबू धाबी के लिए सबसे अधिक 25 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 39 रनों की नाबाद पारी कप्तान क्रिस लिन ने खेली.