'वह किसी भी बॉलिंग को तबाह कर सकता है', सूर्यकुमार यादव ने जीता इस करामाती कोच का दिल

'वह किसी भी बॉलिंग को तबाह कर सकता है', सूर्यकुमार यादव ने जीता इस करामाती कोच का दिल

इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लॉवर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की काबिलियत के मुरीद हैं. उनका मानना है कि यह बल्लेबाज किसी भी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा सकता है. एंडी फ्लॉवर अभी अबू धाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स के कोच हैं. इस टूर्नामेंट से इतर स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि सूर्या जबरदस्त खिलाड़ी और एक शानदार प्रतिभा हैं. उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को जॉस बटलर के साथ रखते हुए कहा, 'वह और जॉस किसी भी बॉलिंग लाइन को तबाह कर सकते हैं. उनके खेल को देखना शानदार रहता है. मुझे उन्हें देखकर मजा आता है.'

एंडी फ्लॉवर को लगता है कि आने वाले समय में कई युवा बल्लेबाजों इनकी तरह खेलने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, 'बहुत सारे युवा बल्लेबाज उनके खेलने के तरीके की कॉपी करते दिखेंगे. उन्होंने खेल के तरीकों को बदलने की शुरुआत की है. उसकी स्ट्राइक रेट जबरदस्त है. थोड़े से साहस, अच्छी तकनीक, फैसला लेने की क्षमता और गेंद को मैदान में हर तरफ मारने की काबिलियत उसके खेल को मजेदार बनाते हैं.'

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बारे में फ्लॉवर ने कहा कि वह एक कमाल के कोच हैं और उनके साथ खिलाड़ी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा, 'मैं और राहुल एकदूसरे के खिलाफ काफी खेले हैं. मैं उनके खेल की फिलोसॉफी समझता हूं. मुझे लगता है कि वह कमाल के कोच हैं और खिलाड़ी उनके साथ सुरक्षित हैं.'

एंडी फ्लॉवर आईपीएल से भी काफी समय से जुड़े रहे हैं. वे पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे हैं और अभी लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोच हैं.  उनसे जब पूछा गया कि आईपीएल के बावजूद भारत टी20 वर्ल्ड कप क्यों नहीं जीत रहा, इस पर फ्लॉवर बोले,  'आईपीएल से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकले हैं और उन्होंने काफी कामयाबी पाई है. पर मुझे नहीं पता कि वे फाइनल तक क्यों नहीं गए और वर्ल्ड कप में उनके साथ क्या गड़बड़ हुई. टूर्नामेंट के आखिरी स्टेज में आपकी कामयाबी कई फैक्टर के भरोसे होती है. लेकिन फिर से कहना चाहूंगा कि भारतीय सुरक्षित महसूस कर सकते हैं क्योंकि उनके पास अच्छा नेतृत्व है.'